
शाहाबाद ब्यूरो
भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड स्थित फरना पंचायत के छपरा पर गांव में गत छः जून को दहेज प्रताड़ना के बाद ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता की हत्या कर दिए जाने का मामला अब पूरी तरह गरमाता जा रहा है. इस हत्या के केंद्र में किसी लड़की के होने की बात चर्चा में आने के बाद घटना में नया मोड़ आने की सम्भावना प्रबल हो गई है. विवाहिता की हत्या के पीछे लव अफेयर की बात लोगों की दबी जुबान पर है और अब इस मामले का खुलासा आरोपी पति के मोबाईल के सीडीआर की जांच के बाद होने की बात कही जा रही है.इस हत्याकांड के आरोपी महिला के पति चंदन गुप्ता को हत्या के दस दिनों बाद तक पुलिस खोज नहीं पाई है और वह लगातार फरार चल रहा है.आरोपी चंदन कुमार उदवंतनगर प्रखंड के कुसुम्हा गांव के मध्य विद्यालय में शिक्षक है और घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा है. बताया जा रहा है कि आरा मुफस्सील थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव निवासी विजय साह की पुत्री संध्या देवी की शादी साल 2017 में बड़हरा थाना क्षेत्र के फरना पंचायत के छपरा पर गांव निवासी चंदन कुमार गुप्ता से धूम धाम से हुआ था. परिजनों के अनुसार शादी के बाद दहेज में दस लाख रुपये की मांग को लेकर विवाहिता को लगातार मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा था. इसकी सूचना वह अपना मायके वालों को समय समय पर देती थी.इसी दौरान हत्या के तीन दिनों पहले भी तीन जून को संध्या देवी के साथ मारपीट की घटना घटी थी जिसकी सूचना उन्होने अपने मायके को दिया था. सूचना के बाद विवाहिता के भाई राजेश कुमार गुप्ता अपनी बहन के ससुराल गए थे और बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की थी लेकिन ससुराल वालों ने उल्टे उनकी बहन को जान से मार देने की धमकी थी. अंततः तीन दिनों बाद विवाहिता की हत्या कर दी गई और चोरी छुपे बिना मायके वालों को सूचित किये हीं उसके शव को केशोपुर गंगा नदी के घाट पर जला कर सारे साक्ष्य को नष्ट कर दिया गया. इधर मायके वालों को जब इस घटना की सूचना मिली तो वे दौड़े भागे अपनी बहन के घर पहुंचे जहां उसके पति और अन्य आरोपी फरार हो गए थे.परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और फिर इस मामले में एफआईआर दर्ज हुआ. पुलिस ने मृतका के नाबालिग पुत्र के साथ केशोपुर घाट का जायजा लिया तो बच्चे ने पुलिस को जो बातें बताई वह हैरान कर देने वाला है.बच्चे ने पुलिस को बताया कि जब उसकी मां को जलाया जा रहा था तो उसके पूछने पर उसके पिता ने कहा कि तुम्हारी मां तपस्या कर रही है. अब ग्रामीणों के बीच जो चर्चाएं हैं वह विवाहिता की हत्या को नया मोड़ दे सकता है. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मृतका के पति चंदन कुमार गुप्ता का आसपास के गांव की हीं किसी लड़की के साथ लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और मृतका इसी बात को लेकर कई महीनों से इस नाजायज प्रेम प्रसंग का विरोध कर रही थी. इस विरोध के कारण हीं उसे बीच रास्ते से हटाने की रणनीति के तहत उसकी साजिशन हत्या कर आनन फानन में शव को जलाकर साक्ष्य नष्ट कर देने की कोशिश की गई. मृतका के नाबालिग पुत्र ने भी इस बात का खुलासा किया है कि उसके पापा किसी लड़की से मम्मी की तरह हीं बात किया करते थे. अब इस जांच के केंद्र में किसी लड़की की एंट्री के बाद मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है. पुलिस तकनीकी आधार पर आरोपी पति के मोबाईल की सीडीआर की जांच को अपने अनुसन्धान में शामिल करे तो इस जांच को सही दिशा मिल सकती है और पति एवं पत्नी के बीच हत्या की सूत्रधार बनी उस लड़की की भी पहचान सामने आ सकती है जिसने एक हँसते खेलते विवाहिता के मायके वालों के परिवार को तबाह कर दिया है. फिलहाल मृतका के भाई और परिजन न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं और सभी नामजद आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस हत्याकांड में मृतका के पति के अलावे उसकी सास सीता देवी, पति के चाचा वीरेंद्र कुमार गुप्ता एवं उनकी पत्नी के साथ हीं राजेंद्र साह आरोपी बनाये गए हैं. दस अन्य अज्ञात लोग भी इस कांड में आरोपित किये गए हैं. उधर बड़हरा के थानाध्यक्ष ने भी मंगलवार को बताया कि यह केस बहुत हीं गंभीर केस है और इसकी गंभीरता से जांच चल रही है. जल्द हीं सभी आरोपी कानून के सिकंजे में होंगे.