पटना: 11 वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर कदमकुऑ, पटना-03 विद्यालय प्रांगण में योग का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार संग विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह के द्वारा महर्षि पतंजलि और भारत माता को दीप प्रज्वलित कर, दीप-मंत्रोचार के बीच कार्यक्रम की शुरुआत योग प्रशिक्षक के द्वारा सुबह 7:30 बजे की गई। विभिन्न प्रकार के योग और प्राणायाम के साथ समिति उपाध्यक्ष के द्वारा योग की उपयोगिता और निरोग की बात कही गई। पंडित शरीर माध्यम खालू धर्म साधनंम की बात कही। वहीं उपाध्यक्ष ने योगेन चितस्य पदेन वाचन मालम सरस्य वेदयकेन….शब्द से संबोधित किया।

प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह ने विश्व योग दिवस की महत्ता पर अपना महत्वपूर्ण विचार प्रकट करते हुए इस अवसर पर सभी बच्चों को कम-से-कम एक-एक वृक्ष अपने जन्मदिन पर लगाने का संदेश दिया।
