11 वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः सरस्वती विद्या मंदिर में योग का हुआ आयोजन

देश

पटना:  11 वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर कदमकुऑ, पटना-03 विद्यालय प्रांगण में योग का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार संग विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह के द्वारा महर्षि पतंजलि और भारत माता को दीप प्रज्वलित कर, दीप-मंत्रोचार के बीच कार्यक्रम की शुरुआत योग प्रशिक्षक के द्वारा सुबह 7:30 बजे की गई। विभिन्न प्रकार के योग और प्राणायाम के साथ समिति उपाध्यक्ष के द्वारा योग की उपयोगिता और निरोग की बात कही गई। पंडित शरीर माध्यम खालू धर्म साधनंम की बात कही। वहीं उपाध्यक्ष ने योगेन चितस्य पदेन वाचन मालम सरस्य वेदयकेन….शब्द से संबोधित किया।

प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह ने विश्व योग दिवस की महत्ता पर अपना महत्वपूर्ण  विचार प्रकट करते हुए इस अवसर पर सभी बच्चों को  कम-से-कम एक-एक वृक्ष अपने जन्मदिन पर लगाने का संदेश दिया।

इस अवसार पर संजय आचार्य जी ने अपने अंग्रेजी वाचन में संबोधित करते मुख्य मार्गदर्शन में योग संगम एक दिन नहीं नियमित रूप से करना चाहिए और इस तरह से करने पर जीवन की अमूल्य शरीर को स्वस्थ, तंदुरुस्त रहने के प्रति जागरूक करने में मदद करती है। इस मौके पर अमित कुमार सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र त्रिपाठी, राजीव कुमार साहू, किरण कुमारी , किरण शाही, वंदना श्री, मीनाक्षी, सीमा शर्मा,ऋतु रॉय,अंकित , परमा नंद, सुषमा देवी संग सभी भैया बहनों योग शिविर में भाग लिया। साथ ही सभी आचार्य गण अन्य कर्मी तथा विद्यालय के भईया-बहन भी उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *