
शाहाबाद ब्यूरो
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह के मारुति नगर आरा स्थित घर मे सोमवार को चोरी हो गई. घर की खिड़की का ग्रिल उखाड़कर चोर घर में प्रवेश कर गए और एक आलमीरे को चाबी से खोलकर लगभग 15 लाख के जेवर चुरा लिए. जेवर पवन सिंह की सास के थे जो आरा शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच के मारुति नगर में बने मकान में रह रहे थे. जेवर के साथ साथ चोरों ने घर में रखे रायफल की तीस गोलियां भी चुरा ली है. रायफल घर में ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है. सुपरस्टार पवन सिंह के घर में चोरी की सूचना मिलते ही मंगलवार की सुबह अफरा तफरी मच गई और सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई. एसपी मिस्टर राज के निर्देश पर एफएसएल की टीम भी चोरी की घटना की जांच कर रही है. बताया जाता है कि सोमवार की रात लगभग 12 बजे चोरों ने खिड़की का ग्रिल उखाड़ लिया और घर में प्रवेश कर गए. जिस कमरे से चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के जेवर की चोरी की उसी कमरे के बगल के कमरे में पवन सिंह की सास ससुर सोये हुए थे.

चोरों ने इतनी बारीकी से खिड़की के ग्रिल उखाड़े की घर में सोये सास ससुर को इसकी भनक तक नहीं लग सकी.सुपर स्टार पवन सिंह के भाई रानू सिंह ने इस घटना को लेकर स्थानीय नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है.उन्होंने बताया कि इस घर में सास ससुर के अलावा कोई नहीं रहता था. उन्हें मंगलवार की सुबह इस चोरी की जानकारी मिली.रानू सिंह ने बताया कि उन्होंने तुरंत चोरी की घटना की जानकारी अपने भाई पवन सिंह को फोन करके दी. उन्होंने बताया कि इसी घर में ऊपरी तल पर पवन सिंह का स्टूडियो भी है लेकिन चोर वहां तक नहीं पहुँच पाए.चोरी की घटना निचले तल पर ही हुई.

उधर पवन सिंह की सास और उनकी दिवंगत पत्नी नीलम सिंह उर्फ प्रिया सिंह की मां कलावती देवी ने बताया कि सोने के दो कंगन, लक्ष्मी चेन, एक नवाबी चेन, मंगल सूत्र, दो सिकड़ी, दो अंगूठी, चार जोड़ा छागल ये सब मिलाकर करीब 15 लाख के गहनो की चोरी की गई है.