
शाहाबाद ब्यूरो
भोजपुर जिले के आरा सदर अस्पताल में बुधवार को रोगी कल्याण समिति का गठन कर दिया गया. समिति में भाजपा एवं सहयोगी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जगह मिली है.आठ सदस्यीय रोगी कल्याण समिति में दो महिला नेत्रियों को भी सदस्य बनाया गया है. समिति में वैसे ही लोगों को जगह दी गई है जो भाजपा और जेडीयू के साथ साथ उसके सहयोगी दलों में पार्टी के सांगठनिक पदाधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं. भाजपा की जिला मंत्री श्रीमती चुन्नी देवी को आरा सदर अस्पताल के लिए गठित रोगी कल्याण समिति का सदस्य बनाया गया है.इनके अलावे श्रीमती राधा देवी भी इस समिति के लिए बतौर सदस्य नामित की गई हैं. अन्य सदस्यों में मंजीत पासवान,माया शंकर चन्द्रवंशी,संतोष कुमार चन्द्रवंशी,शंभू प्रसाद सोनी,कृष्णा नंद सिन्हा और ज्योति प्रकाश शामिल हैं जिन्हे रोगी कल्याण समिति का सदस्य बनाया गया है. इन नेताओं को समिति का सदस्य बनाये जाने पर एनडीए के अलग अलग दलों के अध्यक्षों एवं जिला पदाधिकारियों और नेताओं ने बधाई दी है.