जेपी के सपनों का अपमान कर रहे हैं तेजस्वी यादव,जातिवाद और झूठे वादों की राजनीति से बिहार के युवाओं को सिर्फ निराशा मिली है: ऋतुराज सिन्हा

देश

डॉ. सुरेन्द्र सागर
संपूर्ण क्रांति आंदोलन की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी यादव और उनकी राजनीति पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि समाजवाद के नाम पर जातिवाद और रोजगार के नाम पर केवल खोखली घोषणाएं,यही तेजस्वी यादव की सियासत का सच है.जयप्रकाश नारायण और डॉ. राममनोहर लोहिया जिस समानता और भ्रष्टाचार-मुक्त भारत का सपना देख रहे थे,तेजस्वी यादव की राजनीति उस सोच से कोसों दूर है. भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने सवाल किया है कि क्या तेजस्वी यादव समाजवादी आंदोलन की मूल आत्मा को आगे बढ़ा रहे हैं या उन महान नेताओं की विरासत का अपमान कर रहे हैं, जिन्होंने बिहार और देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया. उन्होंने कहा कि 65 प्रतिशत आरक्षण की बात कर तेजस्वी यादव बिहार के नौजवानों को गुमराह कर रहे हैं. सच्चाई यह है कि बिहार में कुल सरकारी नौकरियाँ 25 लाख से भी कम हैं. जबकि हर साल 50 लाख से अधिक युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव द्वारा सिर्फ आरक्षण का झुनझुना पकड़ा कर बिहार के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने जोर देकर कहा कि बिहार का युवा अब परिवारवाद, भ्रष्टाचार और जातिवाद की राजनीति से पूरी तरह ऊब चुका है और सवाल कर रहा है कि इससे मुक्ति कब मिलेगी. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना, मुफ्त की घोषणाएँ और भड़काऊ बयानबाजी ही तेजस्वी यादव का विकास मॉडल बन चुका है. ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का स्पष्ट मानना है कि बिहार को अवसर चाहिए. तेजस्वी यादव का फैलाया जा रहा भ्रम नहीं.उन्होंने कहा कि आज समावेशी राजनीति की जरूरत है न कि विभाजनकारी राजनीति की. जेपी के नाम पर सत्ता में पहुंचने वालों ने उनके ही सिद्धांतों को सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई है.अब बिहार की जनता को असली और नकली समाजवादियों को पहचानने का समय आ गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *