भोजपुर : एसजी प्रोजेक्ट प्लस -2 गर्ल्स हाई स्कूल शाहपुरपट्टी की प्रतिमा श्रीवास्तव समेत 43 शिक्षकों को डीईओ ने किया सम्मानित

देश

शाहाबाद ब्यूरो
भोजपुर जिले के सरकारी विद्यालयों में ग्रीष्मावकास के दौरान छात्रों के होम वर्क और प्रोजेक्ट वर्क को बेहतर ढंग से पूरा कराने और समर वेकेशन के दौरान उनके पढ़ाई की पूरी तरह से मॉनिटरिंग करने वाले जिले के कुल 43 उत्कृष्ट शिक्षकों को डीईओ और डीपीओ ने सम्मानित किया है.शिक्षकों को उनके कार्यों के आकलन के आधार पर चयनित करने के बाद डीईओ अहसन और डीपीओ प्रारम्भिक शिक्षा एवं शिक्षा अभियान चंदन प्रभाकर ने जब सम्मानित किया तो शिक्षा विभाग के कार्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई.एसजी प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लस -2 हाई स्कूल शाहपुरपट्टी की शिक्षिका प्रतिमा श्रीवास्तव को भी शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया गया. प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि यह सम्मान उन्हें ग्रीष्मावकास के दौरान छात्राओं के प्रोजेक्ट पर बेहतर कार्य करने और समर वेकेशन के दौरान छात्राओं की बेहतर ढंग से पढ़ाई करवाने और उस पढ़ाई की पूरी तरह मॉनिटरिंग करने को लेकर मिला है.उन्होंने बताया कि उनके कार्यों के आकलन के आधार पर उन्हें इस सम्मान के लिए चयन किया गया तो उन्हें बेहद खुशी हुई. ऐसे सम्मान शिक्षा जगत में आगे भी बेहतर शैक्षणिक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा देता है.प्रतिमा श्रीवास्तव को यह सम्मान मिलने पर कई शिक्षकों एवं शिक्षा प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है.भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रोफेसर डॉ. सुरेन्द्र सागर, जेडीयू सांसद श्रीमती लवली आनंद एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन के काफी निकटतम पूर्व छात्र नेता संजीव सिंह, ओम प्रकाश सिंह, प्लस -2 उच्च विद्यालय के शिक्षक दीना नाथ सिंह, BPSC शिक्षिका श्रीमती सरिता सिंह सहित कई लोगों ने शिक्षा विभाग के डीईओ द्वारा सम्मान मिलने पर प्रतिमा श्रीवास्तव को बधाई दी है.

उधर सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित होने वाले अन्य शिक्षकों को आगे भी ऐसे बेहतर कार्य को आगे बढ़ाते रहने की अपील करते हुए डीईओ अहसन ने कहा कि आपके प्रयास से भोजपुर जिले को शिक्षा के क्षेत्र में एक नंबर पर लाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी अच्छे कार्य के लिए सम्मान मिलना गौरव की बात होती है और यह सम्मान जीवन में कुछ और नया करने को प्रेरित भी करता है. सम्मानित होने वाले अन्य शिक्षक और शिक्षिकाओं में पूनम देवी, कंचन कामिनी, प्रतिमा श्रीवास्तव,दीप्ती शर्मा,डिम्पल कुमारी धर्मेन्द्र कुमार,उर्वर्शी शुक्ला, पूजा कुमारी पाण्डेय,रागिनी रंजन,अंजू आनंद समेत कुल 43 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *