ईएलआई योजना पर प्रेस-वार्ता: बिहार-झारखंड क्षेत्र के ईपीएफ अधिकारियों की भागीदारी

देश

पटना: केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा हाल ही में स्वीकृत रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (ईएलआई योजना)को लेकर आज कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), बिहार-झारखंड क्षेत्र द्वारा एक विशेष प्रेस ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त भविष्य निधि आयुक्त सूरज शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए योजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।

इस प्रेस वार्ता में बिहार-झारखंड क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त राजेश्वर राजेशश्री सचिन टी. शेट्टी हेमंत कुमार, बिहार के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वितीय के. के. रॉय और जनसंपर्क अधिकारी (पटना) रविकांत सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति रही। सूरज शर्मा ने बताया कि ईएलआई योजना का उद्देश्य युवाओं को पहली बार औपचारिक रोजगार में लाने के साथ-साथ निर्माण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में रोजगार क्षमता को बढ़ाना है।

इस योजना के तहत: पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों को अधिकतम ₹15,000 तक का वेतन प्रोत्साहन के रूप में मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *