
आरा कार्यालय
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के बैनरतले भोजपुर के प्राथमिक, मध्य एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों की एक रेड रीबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आरा शहरी क्षेत्र के डॉ. नेमीचंद्र शास्त्री +2 उच्च विद्यालय में किया गया.प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन प्रभाकर की देखरेख में आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता में भोजपुर जिले के कई सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रत्येक स्कूल के एक छात्र और एक छात्रा को इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया.13 से 17 आयु वर्ग के बच्चों में एचआईवी एवं सम्बंधित अन्य विषय पर जागरूकता फैलाने के दृष्टिकोण से आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के 50 छात्र और 50 छात्राओं ने भाग लिया. क्विज प्रतियोगिता का विषय बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा तय किया गया था जिसमें एड्स, किशोर स्वास्थ्य, सामान्य जागरूकता,स्वास्थ्य, खेलकूद, सम सामयिकी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम से सम्बंधित ऑडियो विजुवल एवं चित्र पहचान प्रमुख रूप से शामिल थे.भोजपुर जिले के सिविल सर्जन के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर आयोजित इस रेड रीबन प्रतियोगिता में लिखित और मौखिक दोनों तरह की प्रतियोगितायें आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में राजकीय कन्या +2 उच्च विद्यालय को प्रथम और जैन कन्या पाठशाला को द्वितीय पुरस्कार मिला जबकि भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड स्थित बहियारा गांव में पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ.आरके सिन्हा जी की अध्यक्षता में एवं बोर्ड ऑफ गवर्नेन्स के वरिष्ठ सदस्य श्री सत्येंद्र किशोर सिन्हा जी के मार्गदर्शन में संचालित रामानंदी यज्ञानंद मेमोरियल दी इंडियन पब्लिक स्कूल, बहियारा को तृतीय पुरस्कार मिला. विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बन्दना सिन्हा एवं शिक्षिका कुमारी सोनालिका के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे स्कूली बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर वहां मौजूद अन्य शिक्षकों एवं स्कूली छात्र छात्राओं ने तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया. जितने भी स्कूल इस प्रतियोगिता में शामिल होने आए थे, वे सभी काफी पुराने, शहरी और अनुभव वाले स्कूल थे लेकिन इन सभी के बीच ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में जुटा रामानंदी यज्ञानंद मेमोरियल दी इंडियन पब्लिक स्कूल, बहियारा ने कम समय में ही इन सभी स्कूलों का पीछा करते हुए प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है.इस विद्यालय के वर्ग आठ के छात्र शशांक देवेश, यश प्रताप सिंह एवं छात्रा अंजलि कुमारी ने प्रतियोगिता में भाग लिया.रामानंदी यज्ञानंद मेमोरियल दि इंडियन पब्लिक स्कूल, बहियारा,भोजपुर के सभी विजेता टीम को पदक, प्रमाण पत्र एवं प्रतियोगिता परीक्षा की बहुमूल्य पुस्तकें देकर पुरस्कृत किया गया.
विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारी, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में खुशी की लहर है. छात्र छात्राओं के बीच इस प्रतियोगिता की तैयारी कराने में उप प्राचार्य अनिल कुमार श्रीवास्तव, शिक्षक नीरज कुमार सिन्हा, कन्हैया कुमार,शिक्षिका गोल्डी कुमारी, पायल कुमारी, प्रियंका श्रीवास्तव, चांदनी राज एवं रिया शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.सभी विजेता छात्र छात्राओं को प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ ने पुरस्कृत किया.


