बिहार में 16 दिन,12 रात गुजारेंगे राहुल,PK के ‘चैलेंज’ पर कांग्रेस नेता के जवाब की चर्चा!

देश

पटनाः प्रशांत किशोर ने हाल ही में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि उन्होंने जीवन में बिहार में एक रात भी नहीं गुजारी. यह बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया. लेकिन, ऐसा लगता है कि अब उनकी बात का जवाब मिल रहा है.पीके ने कहां राहुल गांधी को बिहार में एक रात बिताने की बात पर सवाल खड़ा किया था, वहीं इसके जवाब में राहुल गांधी 16 दिन और 12 रातें बिहार में बिताएंगे.राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू होगी और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी. इस दौरान गया, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, पश्चिम चंपारण और अन्य जिलों से होते और तेजस्वी यादव बिहार के 23 से 30 जिलों को कवर करेंगे. इस यात्रा के दौरान जनसभाओं और संवादों के जरिए मतदाताओं से सीधा संपर्क होगा. 16 दिनों की इस यात्रा के दौरान 20 और 25 अगस्त को ब्रेक के साथ राहुल बिहार की सड़कों पर जनता के बीच रहेंगे. वह कई जिलों में रात्रि विश्राम भी करेंगे.बिहार में 12 रात गुजारना उनकी राजनीतिक प्रतिबद्धता को बता रहा है. तेजस्वी यादव के साथ उनकी जोड़ी इस यात्रा को और प्रभावी बनाएगी. बता दें कि हाल में ही प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर बिहार में एक रात न बिताने और बिहारियों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से उनके स्वागत के लिए कई इलाकों में तैयारी की जा रही है. जानकार कहते हैं कि अगर राहुल इस दौरान जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाते हैं तो यह कांग्रेस की साख को बढ़ा सकता है. वहीं, पीके की नई पार्टी जन सुराज भी इस यात्रा पर नजर रखेगी, क्योंकि बिहार की सियासत में उनका प्रभाव भी बढ़ा है, इस बात को अब सियासत के जानकार भी मान रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *