राहुल की 1300 किमी की यात्रा, BJP को बिहार से ललकार, चुनाव आयोग को बनाया निशाना

देश

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “पूरे हिंदुस्तान में विधानसभा के चुनाव, लोकसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं और इनकी आखिरी साजिश है कि बिहार में SIR करके नए वोटरों को जोड़कर, वोटरों को काटकर ये बिहार का चुनाव चोरी करें. हम इन्हें ये चुनाव चोरी नहीं करने देंगे.

सासारामः सासाराम में राहुल गांधी ने जनता संबोधित किया. उन्होंने कहा कि – राहुल ने लोगों से पूछा आपका मूड कैसा है. यह संविधान को बचाने की लड़ाई है. आज बीजेपी संविधान को बिगाड़ने की कोशिश कर रही. जहां चुनाव होता है बीजेपी जीतती है. एकजुट पोल हमारी जीत बताती है अचानक बीजेपी जीत जाती है. जांच में पता चला निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र में 1 करोड़ नया वोटर पैदा कर दिया. बीजेपी को सारा नया वोट मिला जाता है. कर्नाटक जांच शुरू किया तो बड़ा खुलासा हुआ. एक विधानसभा में 1 लाख से ज्यादा वोट चोरी हुआ. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में जादू से एक करोड़ मतदाता हुआ पैदा. जहां भी नए वोटर आया, वहां बीजेपी की जीत हुई. बीजेपी के नए वोटरों का वोट मिली. ECI ने वीडियो फुटेज नहीं दिखाया.

राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. उनके साथ ही मंच पर लालू प्रसाद यादव भी मौजूद हैं. लालू यादव ने राहुल को गले लगाया. राजद सुप्रीमो इस यात्रा का हरी झंडी दिखाने पहुंचे हैं.

बिहार में आज राहुल गांधी ‘वोटर अधिकार यात्रा‘ शुरू कर रहे हैं. उनकी इस यात्रा में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ ही विपक्ष के अलग-अलग राज्यों के कई बड़े नेता शामिल होंगे. राहुल गांधी कल 10.30 बजे विशेष विमान से गया पहुंचेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर से 11.05 बजे एसपी जैन कॉलेज सासाराम उतरेंगे. 12 बजे से 2 बजे तक सासाराम से सुवारा में राहुल गांधी सहित गठबंधन के तमाम नेताओं का संबोधन होगा. 4.30 बजे देहरी ऑन सोन के आंबेडकर चौक से यात्रा शुरू होगी. राहुल गांधी सहित तमाम नेता खुली गाड़ी से यात्रा करेंगे. रोहतास से शाम 7.30 बजे औरंगाबाद से रमेश चौक पहुंचेगे. रमेश चौक पर राहुल गांधी, तेजस्वी सहित तमाम नेताओं का संबोधन होगा. रात में बंभनडीह स्पोर्ट्स ग्राउंड में सभी नेता रुकेंगे. अगले दिन सुबह 8 बजे अम्बा कुटुंबा से यात्रा शुरू होगी. 9.30 बजे राहुल गांधी देव के सूर्य मंदिर विजिट करेंगे. वहां से दोपहर गुरारू गया में सभी नेताओं का लंच होगा. शाम 6.30 बजे गया के खालिस पार्क चौक पर पब्लिक एड्रेस होगा. रात में रसलपुर क्रिकेट ग्राउंड में रुकेंगे.

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि- लोकतंत्र में इस से बड़ी विडंबना क्या होगी कि लोगों से उनके वोट डालने की और सरकार चुनने की आजादी छिनी जा रही है. हम आप सभी को आश्वस्त करते है कि आपकी वोट डालने की लड़ाई शिद्दत के साथ लड़ेंगे. इसी आवाज को मुखर करने और न्याय पाने के लिए हम 17 अगस्त से “वोटर अधिकार यात्रा” शुरू कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *