पूर्व राज्यसभा सांसद श्री आरके सिन्हा जी द्वारा स्थापित रामानंदी यज्ञानंद मेमोरियल दी इंडियन पब्लिक स्कूल बहियारा में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह

देश

आरा कार्यालय
भोजपुर के स्कूल और कॉलेजों में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की धूम मची रही. निजी स्कूलों में भी शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को मनाने की धूम रही. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया.

भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्री आरके सिन्हा जी की अध्यक्षता में एवं बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के वरीय सदस्य श्री सत्येंद्र किशोर सिन्हा जी के मार्गदर्शन में चल रहे बिहार के भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड स्थित रामानंदी यज्ञानंद मेमोरियल दी इंडियन पब्लिक स्कूल, बहियारा में उत्साह और उमंग के बीच शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया.

इस दौरान जहां भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया वहीं स्कूली बच्चों द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की गई. शिक्षकों ने भी उनके महान कार्यों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.

इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी. शिक्षा पर आधारित लघु नाटक, नृत्य, गीत एवं संगीत के कार्यक्रम से स्कूली बच्चों ने पूरे माहौल को उत्साह एवं उमंग से भर दिया.

रामानंदी यज्ञानंद मेमोरियल दी इंडियन पब्लिक स्कूल बहियारा की प्राचार्या श्रीमती बंदना सिन्हा, उप प्राचार्य अनिल कुमार सिन्हा, शिक्षक नीरज कुमार, कन्हैया कुमार, गोल्डी कुमारी, सोनालिका कुमारी, प्रियंका कुमारी, पायल कुमारी, चांदनी राज, रिया शर्मा, पीआरओ अखिलेश मिश्रा के साथ ही विद्यालय के संयुक्त सचिव एवं स्थानीय प्रबंध समिति के संयोजक डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव उर्फ सुरेन्द्र सागर ने शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सभी ने उनके महान व्यक्तित्व की चर्चा की.

शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों के बीच पेन्सिल, रबर और टॉफी बाँटे गए और उन्हें पढ़ लिख कर देश का एक योग्य नागरिक बनने की प्रेरणा दी गई.
बाद में प्राचार्या श्रीमती बंदना सिन्हा ने अपनी ओर से सभी शिक्षकों, कर्मियों और स्टाफ को आकर्षक उपहार भेंट किये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *