सांसद लवली आनंद का उदवंतनगर में सैकड़ो समर्थकों ने किया स्वागत, तेतरिया मोड़ स्थित आवास पहुँच पुराने पार्टी नेता विजेंद्र सिंह से मिल स्वास्थ्य की ली जानकारी

देश

डॉ. सुरेन्द्र सागर, आरा
जेडीयू सांसद श्रीमती लवली आनंद का एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को ले पूरी हुई शाहाबाद की तीन दिवसीय यात्रा के बाद शनिवार को वापस पटना लौटने के दौरान उदवंतनगर बाजार स्थित काली मंदिर के पास सैकड़ो समर्थकों ने संदेश के भाजपा नेता मुकेश सिंह राणा के नेतृत्व में भव्य स्वागत और अभिनंदन किया. फूल मालाओं और पुष्पगुच्छ के साथ श्रीमती लवली आनंद का स्वागत कर रहे सैकड़ो समर्थकों ने आनंद मोहन जिंदाबाद, लवली आनंद जिंदाबाद और चेतन आनंद जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए. स्वागत और अभिनंदन से अभिभूत सांसद श्रीमती लवली आनंद ने सभी समर्थकों का आभार जताया.आनंद समर्थकों को जैसे ही इस बात की सूचना मिली कि सांसद श्रीमती लवली आनंद उदवंतनगर होकर वापस पटना लौट रही हैं वैसे ही आसपास के उनके समर्थक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को फोन किया और देखते ही देखते आधे घंटे के भीतर उदवंतनगर बाजार पर सैकड़ो समर्थकों की भीड़ जुट गई. उदवंतनगर काली मंदिर के पास पहुँचते ही श्रीमती लवली आनंद के स्वागत में समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा और जिंदाबाद के नारे लगने लगे.

सांसद श्रीमती लवली आनंद इस मौके पर अपने स्थानीय समर्थकों के बीच पुराने यादों की चर्चा कर भावुक दिखीं और उन्होंने कहा कि जल्द ही हम पूरी ताकत के साथ आपके बीच आ रहें है. ऐसा वादा करने के साथ ही उन्होंने उदवंतनगर से विदाई लिया. इसके बाद मुकेश सिंह राणा के आवास पर उनके पिता और अपने पुराने अभिभावक साथी श्री बिजेंद्र सिंह जी से मिलने पहुचीं.

फ्रेंड्स ऑफ आनंद के पूर्व जिला संयोजक डॉ. सुरेन्द्र सागर ने बताया कि उदवंतनगर से आगे बढ़ने पर सांसद श्रीमती लवली आनंद तेतरिया मोड़ स्थित अपने पुराने बिहार पीपुल्स पार्टी के नेता और संदेश के पूर्व बिपीपा प्रत्याशी विजेंद्र सिंह जी के आवास पर पहुंची जहां उन्होने उनसे मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली, परिवार के सदस्यों से मिली और पारिवारिक स्तर पर बातचीत की. इस दौरान श्रीमती लवली आनंद करीब एक घंटे तक उनके आवास पर रुकने के बाद वापस पटना के लिए निकल पड़ी. उदवंतनगर में सांसद श्रीमती लवली आनंद के स्वागत के दौरान आसपास के समर्थकों में प्रमुख रूप से सुरेन्द्र सिंह, सच्चिदा सिंह, लल्लू सिंह, मनोज सिंह, कौशल कुमार सिंह, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती मालती सिंह,पप्पू सिंह, शिव शंकर सिंह, राम सुंदर राय, विक्की समेत सैकड़ो समर्थक उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *