
डॉ. सुरेन्द्र सागर, आरा कार्यालय
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक सौ वर्ष पूरे होने पर शताब्दी वर्ष के तहत आरा के अलग अलग इलाकों में भव्य शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.आरा शहरी क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी स्थित शिव मंदिर परिसर में भी आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर एक भव्य शस्त्र पूजन समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री धीरेन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे.वहीं मुख्य बौद्धिक वक्ता के रूप में.विश्वनाथ चौधरी ने अपने विचार व्यक्त किए.इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए धीरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज में संस्कार, संगठन और सेवा के भाव को जागृत करता है. उन्होंने संघ द्वारा समाज में लाए गए पाँच महत्वपूर्ण सकारात्मक परिवर्तनों की चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार संघ व्यक्ति निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य कर रहा है.मुख्य बौद्धिक वक्ता विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि संघ अब समाज के हृदय में स्थायी रूप से स्थान बना चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि आज आम नागरिक संघ के कार्यों को समझ रहा है, सराह रहा है और उससे जुड़ रहा है. यह सामाजिक चेतना और वैचारिक परिवर्तन का स्पष्ट संकेत है.कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आरएसएस के स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही.प्रमुख रूप से उपस्थित स्वयंसेवकों में राजबिहारी सिंह ,अनुराग ,सौरभ ,आशुतोष,अशोक मिश्रा,प्रोफेसर धीरेन्द्र कुमार सिंह, गोवर्धन सिंह, डॉ. जितेंद्र शुक्ला ,शंकर तिवारी, भारत भूषण मिश्रा,हर्षवर्धन सिंह सहित सैकड़ों अन्य स्वयंसेवक इस कार्यक्रम में शामिल थे.

