पटनाः जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कहा है कि बिहार में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर करने का श्रेय सीएम नीतीश कुमार को जाता है। एक वक्त था जब बिहार के कई इलाकों में आर्सेनिक युक्त पानी मिलता था, जो जहर के समान ही था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रयासों से अब हर घर तक नल का जल यानि शुद्ध पेयजल मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की रिपोर्ट बताती है कि बिहार ने करीब 99 फीसदी स्कूलों में शुद्ध जल पहुंचा दिया है। जबकि झारखंड, बंगाल जैसे राज्यों में यह अभी भी सपना है। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी स्कूलों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का आंकड़ा कम है। उत्तर प्रदेश में 82.84 फीसदी और महाराष्ट्र में 77.11 फीसदी स्कूलों में नल से जल पहुंचाया जा चुका है।
प्रो. नंदन ने कहा कि 3000 करोड़ रुपए की लागत से गंगा उद्भव प्रोजेक्ट की शुरुआत भी हो चुकी है। इस योजना में पटना जिले के मोकामा के हाथीदह से गंगा नदी का पानी सरमेरा, बरबीघा होते हुए राजगीर अनुमंडल क्षेत्र के गिरियक प्रखंड के घोड़ाकटोरा झील में पानी को गिराया जाएगा। यहां से पानी को गया जिले के फल्गु नदी तक ले जाया जाएगा। इसके लिए मरांची से गया तक सड़क के किनारे 190 किमी लंबी पाइपलाइन बिछाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा ही समावेशी विकास को आगे किया है, जिसमें आधारभूत आवश्यकताओं का स्थान सर्वोपरि है।