भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा से मुलाकात के बाद वीकेएसयू के छात्र नेताओं ने प्रचार में झोंकी ताकत, आरा सहित शाहाबाद में एनडीए का परचम लहराने का किया शंखनाद

देश

आरा कार्यालय
आरा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह टाइगर की जीत को शानदार जीत में बदलने को लेकर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के संघर्षशील,अनुभवी एवं जुझारू छात्र नेताओं की टीम भी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में उतर गई है। वीकेएसयू के वरिष्ठ छात्र नेता अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में छात्र नेताओं की एक सशक्त टीम ने भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और शाहाबाद एवं मगध क्षेत्र के चुनाव प्रभारी ऋतुराज सिन्हा से मुलाकात की। भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ.आरके सिन्हा के प्रतिनिधि डॉ.सुरेन्द्र सागर की पहल के बाद वीकेएसयू के वरिष्ठ छात्र नेताओं की इस टीम की राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा से आरा में मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान ऋतुराज सिन्हा ने इन सभी छात्र नेताओं को अपना आशीर्वाद दिया और आरा सहित शाहाबाद की एक एक सीटों पर छात्रों को एकजुट कर जीत का परचम लहरा देने की अपील की। ऋतुराज सिन्हा ने इन सभी छात्र नेताओं को विश्वास दिलाया कि एनडीए की जीत में अपना योगदान देकर सरकार बनाएं और सरकार बनने के बाद उनके मान, सम्मान और स्वाभिमान पर वे कभी आंच नहीं आने देंगे।चुनाव के बाद पार्टी और संगठन में भी उन्हें सम्मानजनक जगह मिलेगा। राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा से मुलाकात के बाद वीकेएसयू के ये सभी छात्र नेता पूरी ताकत के साथ आरा सीट पर संजय सिंह टाइगर और शाहाबाद की कुल 22 सीटों पर एनडीए की जीत को रिकॉर्ड जीत में बदलने के लिए छात्रों के बीच निकल पड़े हैं। अनिरुद्ध सिंह एवं उनकी पूरी टीम ने छात्रों के बीच प्रचार अभियान तेज कर दिया है। छात्र युवा नेता प्रकाश सिंह बजरंगी, अमित गौतम, रवीश सिंह, अमरजीत कुशवाहा, विवेक सिंह, मनदीप सिंह, राधे सिंह, अमन सिंह,अविनाश सिंह, बिट्टू सिंह, परमजीत सिंह,रौशन कुमार, आनंद मोहन सहित दर्जनों छात्र नेताओं की टीम पूरी तरह एक्टिव मोड मे है।
छात्र नेताओं के प्रचार का छात्रों पर व्यापक असर देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *