
डॉ. सुरेन्द्र सागर, नबीनगर (औरंगाबाद)
औरंगाबाद के नबीनगर विधानसभा सीट पर मतदाता एनडीए की प्रचंड जीत के लिए भारी संख्या में मतदान करने की तारीख 11 नवंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एनडीए समर्थित जेडीयू के उम्मीदवार चेतन आनंद को चुनाव में भारी जीत दिलवाने के लिए समाज के हर तबके में उत्साह और उमंग का माहौल साफ देखा जा रहा है।गरीब, दलित, पिछड़े, अति पिछड़े, अल्पसंख्यक, अगड़े सब के सब चेतन आनंद की शानदार जीत के लिए कमर कस कर तैयार हैं. बड़ी संख्या में महिलाएं एनडीए के पक्ष में मतदान करने के लिए उत्सुक देखी जा रही हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ साथ राज्य की नीतीश कुमार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ का सीधा असर भी सिर चढ़ कर बोल रहा है। चुनाव चिन्ह के रूप में हर तरफ तीर की ही चर्चा है। नारे तो यहां तक लग रहे हैं कि “तीर ही बदलेगी तकदीर” और “2025 से तीस फिर से नीतीश”। ये नारे न सिर्फ नबीनगर के जेडीयू और एनडीए कार्यकर्ता लगा रहे हैं बल्कि नबीनगर की जनता की जुबान पर भी ये नारे हैं। उम्मीदवार के तौर पर चेतन आनंद को नबीनगर के लोग खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें खूब आशीर्वाद भी दे रहे हैं। शिक्षित, सुयोग्य और मिलनसार स्वभाव के चेतन आनंद को यहां की जनता ने सिर आँखों पर बैठा लिया है।

चेतन आनंद की माँ और शिवहर की सांसद श्रीमती लवली आनंद नबीनगर से चुनाव जीत कर विधायक रह चुकी हैं और उनके कार्यकाल में हुए विकास से यहां की जनता वाकिफ हैं। उनके कार्यकाल में नबीनगर ब्लॉक और अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म हो गया था। विकास योजनाओं का सीधा लाभ नबीनगर की जनता को मिला था। चेतन आनंद बिहार के लोकप्रिय एवं बड़े जनाधार वाले नेता पूर्व सांसद आनंद मोहन के ज्येष्ठ पुत्र हैं और बिहार की राजनीति में चेतन आनंद सबके बीच काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में औरंगाबाद की चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेतन आनंद को आत्मीय स्नेह के साथ पीठ थपथपा कर आशीर्वाद दिया था। यह नबीनगर की जनता के लिए गौरव का क्षण था।

साल 2009 में नौ अगस्त को एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई नवीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की स्थापना हुई तो किसानो के जमीन अधिग्रहण का उचित मुआवजा और स्थानीय लोगों को एनटीपीसी में रोजगार देने की बात भी हुई और दोनों पक्षो से समझौते भी हुए।हाल के दिनों में नबीनगर के कुछ छूटभैये और दलालों ने बड़ी संख्या में यहां के युवकों को नबीनगर एनटीपीसी में रोजगार दिलवाने के नाम पर जमकर रुपये पैसे की वसूली की और नबीनगर के हजारों घरों को भ्रष्टाचार की आग में झोंक दिया।दस सालों के भीतर हजारों घरों को इन दलालों ने बर्बाद कर दिया। दलालों के साथ एनटीपीसी के अधिकारियों की मिलीभगत और मधुर संबंधो के कारण रातों रात छूटभैये, दलाल, अधिकारी सबके सब मालामाल हुए और इनलोगों ने नबीनगर के लोगों की आँखों में आंसू भर दिया। अब जब एनडीए समर्थित जेडीयू के प्रत्याशी बनकर चेतन आनंद नबीनगर आए तो ऐसे नबीनगर के दलालों और दलाली का जाल बिछाकर मोटी कमाई कर रहे एनटीपीसी के अधिकारियों के बीच बेचैनी बढ़ गई। दोनों के संगठित गिरोह को इस बात का भय सताने लगा है कि चेतन आनंद के चुनाव जीत जाने के बाद नबीनगर में दलाली बंद हो जाएगी।एनटीपीसी के अधिकारियों पर भी सिकंजा कस जायेगा। ऐसे लोगों को यह बात अच्छी तरह पता है कि चेतन आनंद के पिता और पूर्व सांसद आनंद मोहन बिहार की राजनीति में अपनी मजबूत धमक रखते हैं और उनके नबीनगर में रहते इन दलालों और छूटभैयों की दलाली, वसूली और एनटीपीसी के अधिकारियों से साठ गांठ से नबीनगर के युवकों, किसानो और जनता को ठगने की कार्रवाई पर बिल्कुल रोक लग जायेगा। नबीनगर युवकों के ठगी और वसूली का केंद्र नहीं रह पायेगा और यहां का माहौल पूरी तरह बदल जायेगा। बस इसी बात के डर से नबीनगर का ठेकेदार बनकर बैठे और एनटीपीसी में नौकरी लगाने के नाम पर यहाँ के बेरोजगार और गरीब युवकों से दो दो लाख रुपये की वसूली करने वालों की बेचैनी बढ़ गई। यह बेचैनी ऐसी बढ़ी कि इन दलालों के बीच से निकलकर कुछ लोग निर्दलीय प्रत्याशी बन बैठे और यूट्यूबर को बुला बुला कर पूर्व सांसद आनंद मोहन,जेडीयू की सांसद श्रीमती लवली आनंद और चेतन आनंद को बाहरी बाहरी कह कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करने लगे लेकिन आनंद मोहन बिहार की राजनीति का एक ऐसा नाम है जिनके लिए किसी भी विधानसभा और लोकसभा में बाहरी भीतरी का नारा हवा हवाई बनकर रह जाता है।

आनंद मोहन ने पुरे बिहार में राजनीति की है। बिहार के हर जिले, हर विधानसभा और हर लोकसभा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के साथ उनका आत्मीय रिश्ता है। पूरा बिहार उनका परिवार है और प्रखंड स्तर की बात तो छोड़िये हर पंचायत और हर गांव में उनके लिए संघर्ष करने वाले लोगों की जमात खड़ी मिल जाती है। चेतन आनंद आज नबीनगर चुनाव लड़ने आए हैं तो नबीनगर में बिहार के कोने कोने से लोग पहुँच चुके हैं और नबीनगर के मतदाताओं और जनता के बीच पहुंचकर जेडीयू व एनडीए प्रत्याशी चेतन आनंद को जिताने के साथ साथ केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों और बिहार के विकास को जनता तक पहुँचाने में जुट गए हैं। बिहार और बिहार के कोने कोने से नबीनगर पहुंचे लोगों की जमात ने आनंद मोहन के पूरा बिहार हमारा परिवार की पूरी तस्वीर ऐसे दलालों और एनटीपीसी के अधिकारियों के गठजोड़ को दिखा दिया है।विरोधियों की सभी साजिशें नबीनगर की जनता ने ध्वस्त कर दिया है।

नबीनगर के लोग यहां से एनडीए समर्थित जेडीयू उम्मीदवार चेतन आनंद को रिकॉर्ड मतो से विजयी बनाने के लिए मैदान में कूद पड़े हैं और उन्हें इंतजार है तो बस ग्यारह नवम्ब का जब हर घर का एक एक मत तीर के चुनाव चिन्ह वाले बटन पर दबेगा और चेतन आनंद को लोग नबीनगर से शानदार जीत दिलवाकर नबीनगर को सजाने और संवारने की जिम्मेदारी उनपर सौंपेंगे।


