छपराः छपरा जिले के सलेमपुर सिंगही थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोरीगंज इलाके में आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि यह विवाद दीवार तोड़ने को लेकर हुआ, जिसमें पटीदारों के बीच झड़प इतनी बढ़ गई कि धारदार हथियार से हमला कर दिया गया।
घायल मोहन राय (60 वर्ष) ने बताया कि जब वे घर में अकेले थे, तभी बगल के पटीदार आकर दीवार तोड़ने लगे। रोकने पर उन्होंने कहा कि “मेरे बच्चे आएंगे तो उनसे पूछकर तोड़िएगा।” बस इतना कहना था कि उनके पड़ोसी धनेश्वर राय उर्फ भुवर राय के तीन पुत्र- हेमन्त राय, विकास राय और पवन राय-उन पर हमलावर हो गए।
मोहन राय के अनुसार, तीनों ने धारदार हथियार से हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया। सिर में गंभीर चोट आई, जिसके बाद चिकित्सकों ने सात टांके लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हमला जान से मारने की नीयत से किया गया था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह विवाद लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच चल रहे जमीन एवं दीवार निर्माण के मसले से जुड़ा है। पुलिस अब सभी पहलुओं से जांच कर रही है ताकि विवाद का स्थायी समाधान निकाला जा सके।
“घटना के उपरांत मोहन राय को लेकर अमित कुमार और रामभजन राय थाना पहुंचे, जहां से पुलिस ने इन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। जहां उन्हें सिर में सात टांके पड़े हैं। प्राथमिकी दर्ज कर डोरीगंज थाना ने आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जबकि दूसरे पक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

