भाजपा समेत एनडीए खेमे में ऋतुराज सिन्हा की खूब हो रही चर्चा, एनडीए की प्रचंड जीत के शिल्पकार बने ऋतुराज सिन्हा को बधाइयों का ताँता

देश

डॉ. सुरेन्द्र सागर, आरा
शाहाबाद और मगध क्षेत्र में महागठबंधन का मजबूत किला ध्वस्त करने और यहां एनडीए की प्रचंड जीत का ध्वज लहरा देने के बाद भाजपा के इन दोनों क्षेत्रों के चुनाव प्रभारी ऋतुराज सिन्हा की चर्चा शहर से लेकर गांव गांव तक हो रही है। भाजपा और जेडीयू के साथ साथ लोजपा रामविलास, हम और रालोमो के खेमे में भी ऋतुराज सिन्हा के जमीनी स्तर पर जाकर चुनाव जीतने की रणनीति बनाने, उस पर काम करने और चुनाव का परिणाम बदल देने की सफल एवं सशक्त रणनीति की प्रशंसा हो रही है। ऋतुराज सिन्हा ने भाजपा का राष्ट्रीय मंत्री होने और मगध एवं शाहाबाद का चुनाव प्रभारी होने के नाते भाजपा के उम्मीदवारों को जिताने के लिए बूथ लेवल तक पहुंचकर कार्य तो किया ही साथ ही इन क्षेत्रों में सहयोगी दलों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की जीत के लिए भी योजनाबद्ध तरिके से कार्य किया।ऋतुराज सिन्हा बिहार के उन युवा नेताओं में शामिल शायद पहले नेता हैं जिन्होंने भाजपा के साथ साथ एनडीए में शामिल सहयोगी दलों के उम्मीदवारों को भी भाजपा का उम्मीदवार मान कर उनकी जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी। ऋतुराज सिन्हा के चुनाव जीतने और सरकार बनाने की पूरी रणनीति के भीतर एक ऐसी टीम काम कर रही थी, जिसे समझना हर किसी के लिए बस की बात नहीं थी। उन्होंने एक एक विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारो के पीछे टेक्निकल टीम लगाए। चुनाव जीतने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थीयों के साथ बेहतर तालमेल बैठाने, जीविका दीदियों का सहयोग लेने जैसे कई अहम कार्य के लिए अलग अलग टीम को लगाया। चुनाव प्रबंधन समिति बनाई और एक एक विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर चुनाव प्रबंधन समिति के प्रभारियों के साथ बैठक की।चुनाव प्रबंधन से जुड़े एक एक कार्यों को धरातल पर उतरवाया। चुनाव जीतने की योजना और रणनीति के तहत कई ऐसे कार्य किये जिसकी वजह से भारी संख्या में मतदाताओं ने मतदान किया और भाजपा और एनडीए के उम्मीदवार के पक्ष में जमकर वोटिंग हुई। नतीजा हुआ कि शाहाबाद और मगध के महागठबंधन के अभेद दुर्ग को ध्वस्त कर ऋतुराज सिन्हा ने एनडीए को 48 में 40 सीटों पर प्रचंड जीत दिलवा दी। अब भाजपा और सहयोगी दलों के नेताओं ने ऋतुराज सिन्हा के कुशल नेतृत्व के बदौलत मिली प्रचंड जीत को लेकर उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है। सोशल मिडिया से लेकर व्यक्तिगत स्तर पर भी उन्हें बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है।भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता डॉ. सुरेन्द्र सागर, वरिष्ठ नेता लव पाण्डेय, कौशल कुमार विद्यार्थी, दीपक सिंह, मनीष प्रभात, विभू जैन, प्रकाश सिंह, जीतू चौरसिया, धर्मेन्द्र सिंह, प्रतिक विराट, मंगलम पाण्डेय, मिथिलेश पासवान, धनोज सिंह, रिंकू सिन्हा, अगम पाण्डेय, रितेश कुमार राय सहित कई नेताओं ने ऋतुराज सिन्हा को बधाई दी है और कहा है कि आने वाले दिनों में उनके नेतृत्व में भाजपा को और अधिक ताकत मिलेगी। ऋतुराज सिन्हा के पार्टी के भीतर कुशल सांगठनिक नेतृत्व, मजबूत प्रबंधन, दूरदर्शी सोंच और ठोस रणनीति के बदौलत भाजपा को आगे भी बड़ी बड़ी सफलता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *