रोहतास की डीएम श्रीमती उदिता सिंह ने गणतंत्र दिवस समारोह को ले आयोजित की बैठक, प्रभात फेरी के साथ ही झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी होगी प्रस्तुति

देश

डॉ. सुरेन्द्र सागर, आरा
रोहतास की जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई और गणतंत्र दिवस समारोह के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में निर्णय हुआ कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 जनवरी की सुबह सासाराम शहर में प्रभातफेरी निकाली जाएगी।इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया। मुख्य समारोह स्थल न्यू फजलगंज स्टेडियम होगा, जहां सुबह नौ बजे झंडोतोलन किया जायेगा। समारोह के दौरान जीविका, आपदा प्रबंधन सहित विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। साथ ही कार्यक्रम के क्रम में 1001 लोगों के बीच पर्चा वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने स्वच्छता एवं सजावट को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। महादलित टोलों एवं पंचायत सरकार भवनों में भी विधिवत झंडोतोलन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान का विशेष प्रावधान रखा गया है। सासाराम के नगर आयुक्त को शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों पर तिरंगा लाइटिंग कराने तथा आरसीडी के अभियंता को सभी जेब्रा क्रॉसिंग को रंग-रोगन कर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। यह भी निर्णय हुआ कि गणतंत्र दिवस समारोह के दिन संध्या बेला में फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल सासाराम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ दायित्वों का निर्वहन करते हुए समारोह को भव्य, अनुशासित एवं जन-भागीदारी के साथ संपन्न कराने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *