पटना: पटेल समाज की ओर से राजधानी के दरोगा राय पथ स्थित पटेल भवन में दही चुरा भोज मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपी सिंह सहित कई लोगों ने हिस्सा लेकर दही चुरा भोज का आनंद लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां मौजूद सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरे अभिभावक हैं यदि कोई ग़लती हुई है तो अभिभावक के नाते मुझे क्षमा करें वे । उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ लंबे समय प्रशासनिक और राजनीतिक साथ रहा है हम उनसे अलग कैसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू ने 25 साल में बिहार का विकास किया है वह ऐतिहासिक है ।श्री सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन पटेल परिवार के द्वारा किया गया है पटेल परिवार का इतिहास शिवाजी से आरंभ होता है। स्वतंत्रता आंदोलन में सरदार पटेल की भूमिका रहा है उन्होंने देश का नक्शा बनाया था। उन्होंने कहा कि पटेल समाज की संख्या बिहार के हर जिले में है और यह समाज पूरी तरह से एकजुट है। हमारा समाज एक विकासशील समाज है और इसी समाज से हमारे नीतीश कुमार हैं जिसका हमें गर्व है।मौके कार्यक्रम के संयोजक शंकर पटेल ने कहा कि कार्यक्रम में लगभग पांच हजार से अधिक पटेल समाज के लोगों ने हिस्सा लेकर दही चुरा भोज का आनंद लिया। कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत सह संयोजक जितेन्द्र पटेल व जदयू महासचिव रणविजय कुमार ने किया। इस मौके पर राज्य सभा सांसद संजय झा,विधान परिषद सदस्य अनामिका सिंह पटेल, सीमा पटेल, जदयू नेता इर्शादुल्लाह, रामचरित्र प्रसाद, बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, इन्द्र जीत पटेल, राधिका पटेल, ललिता पटेल, संजू कुमारी, सतेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पटेल समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।

