
डॉ. सुरेन्द्र सागर –
शाहाबाद ब्यूरो
रोहतास की जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को बियाडा डेहरी के सुधा डेयरी कैंपस के सभागार में “उद्योग वार्ता” की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने बियाडा में स्थित सभी उद्यमियों से बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना एवं उसके निदान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में कुछ उद्यमियों द्वारा वियाडा जमीन को बैंक में र्मोगेज की समस्या को उठाया। इस पर जिलाधिकारी ने बैंकों को निर्देश दिया कि वे बियाडा के उप महाप्रबंधक से एनओसी प्राप्त कर उद्यमियों को सुलभता से ऋण मुहैया कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कुछ उद्यमियों द्वारा नेटवर्क की समस्या के बारे में जानकारी दी गई। इस संबंध में जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने विशेष कार्य पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह जिले के प्रमुख टेलीकॉम कंपनी की एक बैठक बुलाएँ और इन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करें।

“उद्योग वार्ता” की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ बड़े उद्ययमियो को भी आमंत्रित करना है ताकि लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराई जा सके। जिलाधिकारी ने बियाडा के उप महाप्रबंधक को निर्देश दिया कि वे उद्योग स्थापित करने में होने वाली विभिन्न कार्यालय से संबंधित तकनीकी समस्याओं को ध्यान में रखकर बड़े उद्योगों की सूची तैयार करें एवं आवश्यक कागजात हेतु संबंधित कार्यालय को टैग कर इसकी जानकारी उद्यमियों को दें। “व्यापार करने में आसानी” विषय पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह ने निवेशकों, व्यवसायियों और उद्योगपतियों को कई सुझाव दिए जिससे आसान तरीके से व्यापार को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा सकता है।

बैठक में रोहतास के उप विकास आयुक्त, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक रोहतास एवं विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक, डेहरी के अनुमंडल पदाधिकारी, अग्निशमन पदाधिकारी, रोहतास के कार्यपालक विद्युत अभियंता, बियाडा के उप महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लिया।

