नीतीश कुमार का विकल्प फिलहाल किसी पार्टी के पास नहीः त्यागी

देश

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बिहार दौरे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दिए उनके बयान के बाद जदयू नेता केसी त्यागी ने धर्मेंद्र प्रधान की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार का अभी कोई विकल्प नहीं है। न जदयू में है, न राजद में और न ही भाजपा में। केसी त्यागी ने कहा कि अगर किसी को नीतीश कुमार से जीतना है, तो जाहिर है कि उसे नीतीश कुमार से अच्छा बनना पड़ेगा। फिलहाल तो नीतीश कुमार जैसा नेतृत्व बिहार में नहीं उपलब्ध है। इसी दौरान त्यागी ने भाजपा के उन नेताओं को भी संदेश दिया जो गाहे-बगाहे नीतीश कुमार के फैसलों या कार्यशैली को लेकर छींटाकशी करते रहते हैं। यह बात तीनों पार्टियों को समझ लेनी चाहिए और नीतीश कुमार के अनुभव का फायदा सबको उठाना चाहिए।

आगे उन्होंने धर्मेंद्र प्रधान के बयान की याद दिलाई और कहा कि धर्मेंद्र प्रधान ने एनडीए के अनक्वेश्चनेबल लीडर के रूप में नीतीश कुमार को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के मित्रों से मेरा आग्रह और निवेदन है, चेतावनी नहीं है, कि 2010 भी याद करो। हमारे 118 एमएलए थे। 4 एमएलए और प्राप्त कर हम अकेले सरकार बना सकते थे। लेकिन ऐसी कोई कोशिश हमने एक दिन भी नहीं की, लेकिन एक साजिश के तहत हमारी पार्टी के विधायकों की संख्या इस बार 2020 में कम की गई। इस बात को लेकर हमारे मित्र पार्टी के नेता ताना देना बंद करें। केसी त्यागी ने कहा कि उस ताज को मलिन करने का प्रयास न हमारी पार्टी को करना चाहिए, न बीजेपी को करना चाहिए। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के नेता हैं। वे 2025 तक मुख्यमंत्री रहेंगे। वे हमारे नेता हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम (एनडीए) बिहार में सेवा कर रहे हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जाहिर है दो अलग-अलग राजनीतिक दल हैं, तो कभी-कभी मत भिन्नता हो जाती है, लेकिन हम सभी लोग मिलकर बिहार की सेवा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *