राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरणः 198.09 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

देश


दिल्लीः भारत का कोविड-19 टीकाकरण अब तक 198.09 करोड़ (1,98,09,87,178) से अधिक लोगों को दिया जा चुका है। इस उपलब्धि को 2,58,74,950 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।
12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 3.69 करोड़ (3,69,96,932) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी।भारत में सक्रिय मामले आज 1,14,475 हैं। सक्रिय मामले, कुल पॉजिटिव मामलों के 0.26 प्रतिशत हैं।नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.53 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 12,456 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 4,28,91,933हो गई है।
बीते 24 घंटे में कोरोना के 13,086 नए मामले सामने आएं।पिछले 24 घंटों में कुल 4,51,312 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 86.44 करोड़ से अधिक (86,44,51,219 ) जांच की गई हैं। देश में साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 3.81 प्रतिशत है और दैनिक सकारात्मकता दर 2.90% है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *