गया: श्री आदर्श लीला समिति के तत्वावधान में गया के आजाद पार्क में रामलीला की विधिवत शुरुआत की गई। इस मौके पर श्री आदर्श लीला समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने रथ पर आए रामचंद्र जी का आरती दिखाकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि समिति का शुरू से ही उद्देश्य रहा है कि सनातन धर्म की सभ्यता, संस्कृति जन-जन तक पहुंचे। इस रामलीला को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। राम चरित मानस पर आधारित भगवान श्रीराम के प्रमुख प्रसंगों का सजीव मंचन किया गया। रामलीला की शुरुआत मंगलाचरण आरती से हुई। इसके बाद केवट लीला, सूर्पनखा का कान, नाक कटना, मारिच संवाद, सीता हरण, जटायु वध, सबरी लीला सहित अनेक प्रसंगों की जीवंत प्रस्तुति की गई। वर्ष 1969 से श्री आदर्श लीला समिति द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मूल मकसद होता है आपसी मिल्लत और जाति-धर्म से परे होकर एक दूसरे के लिए काम आना। हर इंसान को परोपकार की भावना रखा प्रमुख होता है। वहीं श्री आदर्श लीला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप सिन्हा ने कहा कि इस आयोजन में किसी को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए समिति के सभी लोग तत्पर रहते हैं, जबकि समिति के वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र जी ने बताया कि इस भक्तिमय माहौल में तमाम नागरिकों के अलावे हमलोग भी लीन हो जाते हैं।
इस मौके पर शिवा पांडेय, महासचिव नवीन कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, अभिमन्यु केसरी, भोला केसरी, विजय कुमार, विवेक पांडेय, विक्की कुमार, वीरेंद्र कुमार राय, राजवैद्य, रोहित कुमार, सुनील कुमार, मोहित कुमार, महेश केसरी आदि सदस्य भी लगातार भक्तों की सेवाभाव में लगे रहते हैं।