शाहाबाद में सप्तमी पर खुले मॉं दुर्गा के पट,मंदिरों और पूजा पंडालों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

देश

शाहाबाद ब्यूरो: भोजपुर जिला समेत पूरे शाहाबाद जनपद के गांव से लेकर शहरी इलाकों तक मे शारदीय नवरात्रि में पूजा अर्चना की धूम है।सप्तमी के दिन वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा अर्चना के साथ मंदिरों और विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित माँ दुर्गा के पट खुल गया।सप्तमी के दिन देर शाम पट खुलते ही माता के दर्शन को ले भक्तों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों और पूजा पंडालों की ओर उमड़ पड़ी।
आरा के माँ आरण्यदेवी मन्दिर,शीतला माता मंदिर,शिवगंज दुर्गा मंदिर,श्री श्री जगत जननी मॉं काली मंदिर फरना,बखोरापुर काली मंदिर,सिद्धनाथ मन्दिर में सप्तमी के दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। भोजपुर जिले के आरा स्थित नाला मोड़,जेल रोड, शिवगंज,स्टेशन रोड, नवादा,केजी रोड,बाजार समिति बिहारी मिल,पीरो, बड़हरा प्रखण्ड के फरना गांव स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थापित माँ दुर्गा पूजा पंडाल,जगदीशपुर,बिहियाँ, शाहपुर आदि कई इलाकों में स्थापित पूजा पंडालों में स्थापित माँ दुर्गा के पट खुल गए हैं जहां भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है।
बक्सर के बाबा बरमेश्वरनाथ मंदिर,रामरेखा घाट मन्दिर,अहिरौली अहिल्या मन्दिर,रोहतास के माँ ताराचंडी मन्दिर,कैमूर के माँ मुंडेश्वरी मन्दिर में सप्तमी के दिन भक्तों की भारी भीड़ दर्शन और पूजन करने पहुंची।इन जिलों में भी पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों से जुड़े शहर और गांवों में दुर्गापूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माता के पट दर्शनार्थियों और भक्तों के लिए खुल गए जहां दर्शन और पूजा अर्चना को लेकर आस्था और विश्वास का सैलाब उमड़ पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *