मुख्यमंत्री ने पारस अस्पताल जाकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव का कुशलक्षेम पूछा

देश

पटना, 06 जुलाई 2022 :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू • प्रसाद यादव का कुशलक्षेम जानने पारस अस्पताल पहुॅचे। पारस अस्पताल के आई०सी०यू० यूनिट पहुॅचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव से उनका हालचाल जाना और उनकी धर्मपत्नी पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी एवं उनके पुत्र नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव एवं विधायक श्री तेजप्रताप यादव तथा उनकी पुत्री सांसद श्रीमती मीसा भारती से भी बातचीत की।

मुख्यमंत्री ने चिकित्सा कर रहे चिकित्सकों से इलाज के बारे में भी अद्यतन जानकारी ली। मुलाकात के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि जैसे ही लालू प्रसाद जी के तबीयत खराब होने की जानकारी मिली, उसी समय हमने बातचीत कर उनका हालचाल जाना। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां भर्ती होने के बाद भी हमने जानकारी ली और आज हम उन्हें यहां देखने आए हैं। पहले से उनकी स्थिति बेहतर है।

बेहतर इलाज के लिए वे दिल्ली जा रहे हैं। हमलोगों की भगवान से प्रार्थना है कि लालू प्रसाद जी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं। यंग एज से ही लालू प्रसाद जी से हमारा संबंध है। लालू प्रसाद यादव का सरकारी खर्चे पर इलाज कराने से संबंधित सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में पहले से ही नियम बना हुआ है, सबकुछ सरकार करेगी। हमारी कामना है कि श्री लालू प्रसाद जी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *