राज्यकर्मियों द्वारा पहली सितंबर को ब्लैक डे मनाया जायेगा

देश

पटना(12.07.2022)-:

पुरानी पेंशन बहाली हेतु कटिबद्ध संगठन नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम,बिहार के तत्वावाधान में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान  के क्रम में लगातार पांचवें दिन आज भोजनावकाश में पुराना सचिवालय में संपर्क किया गया।

इस क्रम में पुराना सचिवालय स्थित समाज कल्याण विभाग एवं अनुसूचित जाति तथा जनजाति कल्याण विभाग में प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा श्री मार्कण्डेय पासवान,बिहार सचिवालय सेवा तथा श्री अनिल तिवारी,बिहार सचिवालय सेवा को एनएमओपीएस, बिहार का सदस्य बनाते हुए दोनों विभाग में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई एवं दोनों विभाग के सभी एनपीएस कर्मियों से आह्वान किया गया कि आगामी 1 सितंबर को पूरे बिहार में एनपीएस कर्मियों द्वारा मनाए जा रहे ब्लैक डे कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और यथाशीघ्र सभी एनपीएस कर्मी एनएमओपीएस,बिहार के सदस्य बन जाए तथा कुछ  वरीय और OPS से आच्छादित पदाधिकारियों यथा श्री शशि भूषण शर्मा के द्वारा भी पुरानी पेंशन की लड़ाई में नैतिक समर्थन का आश्वासन दिया गया।

  ज्ञातव्य हो कि एनएमओपीएस,बिहार द्वारा 15 मई 2022 को राज्य स्तरीय कार्यशाला के दिन से ही सदस्यता अभियान का प्रारंभ किया गया, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु  द्वारा प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को एनएमओपीएस का सदस्य बनाते हुए सदस्यता अभियान का प्रारंभ किया गया, उस दिन से ही पूरे बिहार भर में व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, जिस क्रम में अब तक  हजारों लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की है और पूरे बिहार के सभी एनपीएस कर्मियों को संगठन का सदस्य बनाया जाना लक्ष्य रखा गया है.

प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा बताया गया कि सदस्यता एवं संपर्क अभियान का कार्यक्रम कल आयकर भवन पटना में चलाया जाएगा.

इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष श्री पप्पू कुमार,मुख्य प्रवक्ता, श्री संतोष कुमार, विधिक सलाहकार,श्री शंकर प्रसाद, मीडिया प्रभारी,श्री हलवंत सिंह श्री प्रेम प्रकाश,श्रीमती लालमुनि कुमारी,श्री सुधीर कुमार सुधांशु,श्री अनिल कुमार, श्री विस्टिन चर्चिल,श्री सोनू कुमार  सहित कई एनपीएस कर्मी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *