पटनाः श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे पटना में धूम है। इस दौरान गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में विशेष 24 घंटे का नाम जप संकीर्तन आयोजित किया गया। हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे। हरे रामा हरे रामा, रामा रामा हरे हरे। नाम जप संकीर्तन शनिवार प्रातः 8 बजे तक चलेगा। गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति के अध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन सपत्नीक संकल्प पूजन किया एवं भगवान श्री कृष्ण से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के खुशहाली की कामना की। इस दौरान प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि श्रीकृष्ण साधारण व्यक्ति न होकर ‘युग पुरुष’ थे। उनके व्यक्तित्व में संसार को एक प्रतिभा सम्पन्न राजनीतिवेत्ता ही नहीं, एक महान कर्मयोगी और दार्शनिक प्राप्त हुआ, जिसका ‘गीताज्ञान’ समस्त मानव-जाति एवं सभी देश-काल के लिए पथ-प्रदर्शक है। मुख्य पुजारी सत्यप्रकाश पांडेय ने वैदिक पूजन कर्म संपन्न कराया। इस अवसर पर सैंकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे और 24 घंटा अखंड संकीर्तन में भाग ले रहे हैं।