जेपी के नाम पर सियासत या फसाना! गृह मंत्री बिहार दौरे के पहले नीतीश ने योगी को लिखा पत्र

देश

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लोक नायक जयप्रकाश नारायण जी की जन्मभूमि सिताब दियारा के उत्तर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर लोक नायक जयप्रकाश नारायण जी की जन्मभूमि सिताब दियारा के उत्तर प्रदेश क्षेत्र के लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण किये जाने का अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्र में लिखा है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जन्मभूमि सिताब दियारा ग्राम, जो बिहार एवं उत्तर प्रदेश की सीमा के पास गंगा एवं घाघरा नदी के संगम पर बिहार के सारण जिला में अवस्थित है, में वर्षा ऋतु के दिनों में गांव की भूमि के कटाव का खतरा बना रहता था तथा विगत वर्षों में कई बार वहां कटाव की स्थिति भी उत्पन्न हुई थी ।
नीतीश कुमार ने पत्र में यह भी लिखा है कि ग्राम सिताब दियारा की बाढ़ से सुरक्षा हेतु घाघरा नदी की ओर से एक रिंग बांध (लगभग 7.5 कि0मी0 की लंबाई में) बनाये जाने की आवश्यकता महसूस की गई है। वर्ष 2017-18 में बिहार भू-भाग में लगभग 04 कि०मी० एवं उत्तर प्रदेश के भू-भाग में लगभग 3.5 कि०मी० की लंबाई में रिंग बांध तथा अन्य कटाव निरोधक कार्य प्रारंभ किया गया। नीतीश कुमार ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि वर्ष 2017-18

में बिहार सरकार द्वारा रिंग बांध एवं अन्य बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यो को पूर्ण कर लिया
गया है परन्तु उत्तर प्रदेश क्षेत्र में कार्य लंबित है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पत्र में कहा है कि हाजीपुर-गाजीपुर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 से सिताब दियारा तक जाने वाली बी०एस०टी० मुख्य बांध की लंबाई लगभग 6.50 कि०मी० है जिसमें लगभग 2-3 कि०मी० की लंबाई में पथ के सुदृढ़ीकरण कार्य उत्तर प्रदेश राज्य के क्षेत्र में अपूर्ण है जिसके कारण इस क्षेत्र में आवागमन में भी समस्या उत्पन्न होती है।
मुख्यमंत्री ने पत्र में यह भी लिखा है कि सिताब दियारा रिंग बांध (बिहार प्रभाग) के अपस्ट्रीम ( लंबाई लगभग 1175 मी0) एवं डाउनस्ट्रीम (लंबाई लगभग 2300 मी0) को बी०एस०टी० मुख्य बांध (बलिया उत्तर प्रदेश) से जोड़ने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कार्रवाई प्रारंभ की गई थी परन्तु वर्तमान में कार्य अपूर्ण है जिसे
शीघ्र पूर्ण किया जाना आवश्यक है। इसके अपूर्ण रहने से वहां कटाव एवं बाढ़ का खतरा बना रहता है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उक्त के आलोक में अनुरोध किया है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायाण जी की जन्मभूमि सिताब दियारा क्षेत्र के उपरोक्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु सभी संबंधितों को निदेशित करने की कृपा करें ताकि वहां बाढ़ एवं कटाव के खतरे से गांव को बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *