गयाः गया और बोधगया की धरती पर मुख्यमंत्री द्वारा हर घर गंगा जल आपूर्ति योजना की शुरुआत करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद। इससे बड़ा क्या काम हो सकता है। दक्षिण बिहार ज्यादातर सूखा से प्रभावित रहा है। जहां वाटर टैंक से पानी की आपूर्ति की जाती थी। वहां अब गंगाजल की आपूर्ति हर घर में की जा रही है। इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था। सीएम ने अपने दूरदर्शी विजन के तहत इस कार्य को किया। फल्गु को मां सीता का श्राप था। सीएम ने फल्गु नदी को माता सीता के श्राप से मुक्ति दिलाई। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए है महागठबंधन की सरकार। समाज में अमन-चैन हमारी प्राथमिकता है। सीएम के नेतृत्व में हर क्षेत्र में सुधार हो रहा है। हर चीज पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। काम करने वालों का प्रचार नहीं होता है। जुमलेबाजी और मार्केटिंग वालों का प्रचार होता है। महागठबंधन की सरकार काफी अच्छे से चल रहा है। कुछ लोग हल्ला करते रहते हैं कि जंगलराज आ गया। यहां लोगों को बेरोजगारी से मुक्ति दिलाई जा रही है। बिहार में हो रहे कार्यों की जानकारी एक-दूसरे को दें। बोधगया में आने वाले लोगों की अच्छे से मेहमाननवाजी कीजिए। ताकि बिहार की छवि देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छी बने।