भोजपुरी फिल्म जगत में सपनों की रानी का पहचान रखने वाली आम्रपाली दुबे, दर्शकों के साथ सभी निर्माता-निर्देशकों की हैं पहली पसंद

मनोरंजन


निर्माता निशांत उज्जवल की भोजपुरी फ़िल्म ‘विवाह 3’ में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली अभिनेत्री और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे बड़े पर्दे पर समाज की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं। आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा के तीसरे दौर एक एकमात्र वो एक्ट्रेस हैं, जिनमें भोजपुरी समाज की महिलाओं को अपना अक्स दिखता है। यह सम्मान किसी भी कलाकार के लिए बेहद खास होता है,। यही वजह है कि एक विशुद्ध अभिनेत्री के रूप में आम्रपाली दुबे दर्शकों के साथ फिल्म निर्माता – निर्देशकों की पहली पसंद बनी हुई हैं।

ससुरा बड़ा पैसा वाला के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री ने अभी तक दर्जनों नायक और नायिका को देखा, लेकिन बतौर नायिका दर्शकों के बीच में आम्रपाली दुबे ने जो अमिट छाप छोड़ी है। वो किसी ने नहीं छोड़ी है। उनकी पहली फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी में ही उन्होंने खुद को साबित कर दिया था। इस फिल्म ने उस वक्त बिहार समेत देश भर में सिल्वर जुबली मनाया, जिसमें आम्रपाली की खूब तारीफ हुई और तब ही फिल्म क्रिटिक्स ने उन्हें इंडस्ट्री का भविष्य बताया था। उस समय ही उनकी पहचान भोजपुरी दर्शकों के सपनों की रानी की बन गई। जब भी उनकी फिल्म आती, दर्शक कहते नजर आते थे कि वे अपने सपनों की रानी को देखने जा रहे हैं।

ये ओहरा आम्रपाली ने अपनी प्रतिभा के दम पर बनाया और लगातार आगे बढ़ती रही हैं। निरहुआ रिक्शावाला 2, राजा बाबू, निरहुआ हिंदुस्तानी 2- 3,  खेसारीलाल यादव के साथ आशिकी, डोली सजा के रखना, चिंटू के साथ लव विवाह डॉट कॉम, पवन सिंह के साथ शेर सिंह जैसे एक से बढ़कर एक ब्लॉक बस्टर फिल्म में आम्रपाली ने दुनिया को बता दिया कि उनके जैसा कोई नहीं है। नतीजा मौजूदा वक्त में रजनीश मिश्रा, प्रेमांशु सिंह, मंजुल ठाकुर जैसे दिग्गज निर्देशक को अपनी हर फिल्म में आम्रपाली दुबे चाहिए। वहीं, बड़े से छोटे अभिनेता भी आम्रपाली के साथ अपनी जोड़ी बनाने को उत्सुक रहते हैं। हर वर्ग का दर्शक आम्रपाली दुबे को पसंद करते हैं। बी 4 यू, इंटर 10, फिल्मची जैसे बड़े चैनल को अपने सेटेलाइट पर आम्रपाली की ही फिल्म चाहिए। वेब, वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स, एस आर के जैसे बड़े यूट्यूब चैनल की भी पसंद आम्रपाली दुबे हैं। वहीं बड़े से छोटे अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसरीलाल यादव, पवन सिंह, अरविंद अकेला कल्लू, परवेश लाल यादव, समर सिंह समेत तमाम नवागंतुक अभिनेता उनके साथ काम करना पसंद करते हैं। ये अलग बात है कि आम्रपाली कभी भी अभिनेता के हिसाब से  अपने फिल्मों का चयन नही करती हैं।बल्कि कहानी और उसके हिसाब से सामाजिक इंपेक्ट के अनुसार, वे फिल्मो का चयन करती हैं।

उनकी आने वाली फिल्में माई प्राइड ऑफ भोजपुरी, निरहुआ द लीडर, राजा डोली ले के आजा, मेरे हसबैंड की शादी, आई मिलन की रात, दाग एगो लांछन, विवाह 3 प्रमुख है, जो फ्लोर पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *