* पटना विमेंस कॉलेज की छात्रा पटना के ‘एंजेल गर्ल्स हॉस्टल’ में रहकर अपने सपनों को दे रही हैं उड़ान
पटनाः पटना विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने स्पोर्ट्स मीट में 2500 छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपना परचम लहराया। लेकिन कहते हैं न कि पुत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। ऐसी ही प्रतिभा का नाम है सिमरन। पटना विमेंस कॉलेज की छात्रा सिमरन ने तो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। ट्रिपल जंप, कबड्डी और 100 मीटर की दौड़ में बेहतर प्रदर्शन के लिए उड़ीसा के नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गई हैं। हमेशा चेहरे पर मुस्कान लिए रहने वाली सिमरन की प्रतिभा के सभी कायल हैं। सभी को उम्मीदें हैं कि निश्चततौर पर सिमरन गोल्ड मेडल लेकर ही लौटेंगी। पटना के बोरिंग रोड चौराहा स्थित एंजेल गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली पटना जिले के बाढ़ की रहने वाली सिमरन ने अपनी प्रतिभा से सबको दीवाना बना दिया है। बचपन से खेल के प्रति लगाव रहने की वजह से घर वालों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए सिमरन अपनी पढ़ाई और खेल को साथ-साथ लेकर चलती हैं। इस संदर्भ में एंजेल गर्ल्स हॉस्टल के निदेशक रंजीत कुमार ने बताया कि सुबह होते ही सिमरन खेल के मैदान में चली जाती हैं, लौटने के साथ ही इनको किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ख्याल रखते हुए इनकी जरुरतों को पूरा किया जाता है। इसके बाद थोड़ी देर आराम कर सिमरन अपनी पढ़ाई में जुट जाती हैं। श्री रंजीत ने आगे बताया कि इनका किसी से भी कोई द्वेष नहीं रहता और समय की बहुत पाबंद हैं, जो हॉस्टल के नियम और कानून है उसका भी पालन करती हैं। इनकी इस प्रतिभा से हॉस्टल प्रबंधन को भी काफी उम्मीदें हैं।