नालंदा ओपन यूनिवर्सिटीः आपदा प्रबंधन स्नातकोत्तर में प्रवीण कुमार ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया

देश


पटनाः बापू सभागार में नालंदा खुला विश्वविद्यालय का 15 वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह में सभी प्रतिभागियों ने मालवीय पगड़ी एवं अंगवस्त्र पहनकर इस समारोह में उपस्थित हुए। नालंदा खुला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आपदा प्रबंधन स्नातकोत्तर कोर्स में गोल्ड मेडल हासिल करने में प्रवीण कुमार ने कामयाबी हासिल की। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान द्वारा प्रवीण कुमार को आपदा प्रबंधन स्नातकोत्तर में गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रवीण कुमार बिहार के मुख्यमंत्री सचिवालय में आईटी हेड के पद पर कार्यरत हैं। इनकी इस उपलब्धि से लोगों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर प्रवीण कुमार ने बताया कि नौकरी और पढ़ाई में सामंजस्य बैठाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। हमें इस बात की लगी रहती थी की नौकरी का असर पढ़ाई पर और पढ़ाई का असर नौकरी पर कहीं से न पड़े और आज यह गोल्ड मेडल प्राप्त कर हमें बहुत खुशी हो रही है।
ज्ञात हो कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल फागू चौहान ने किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर विशिष्ट अतिथि व उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन खुला विश्वविद्यालय, प्रयागराज के पूर्व कुलपति प्रो डा. ए.के. बख्शी ने दीक्षांत दिया। इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा 2020 एवं वार्षिक परीक्षा 2021 के स्नातकोत्तर, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा तथा स्नातक परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को डिग्री दी गई। कार्यक्रम में जहां 4500 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी गई, वहीं विभिन्न विषयों के 51 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया, जिसमें 42 छात्राएं शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *