- आचार्य जी की स्मृति में लाइब्रेरी बनवाने की पहल की जाएगीः बिनोद श्रीवास्तव
बक्सरः महान साहित्यकार, कहानीकार व वरिष्ठ पत्रकार तथा समाज के अग्रणी व प्रखर बुद्धी वाले मार्गदर्शक आचार्य शिव पूजन सहाय जी के 60वीं पुण्यतिथि बक्सर जिले के इटाढ़ी प्रखंड उनके पैतृक गांव उन्वास में तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता व समाजसेवी सुमन श्रीवास्तव की अगुवाई में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव तथा उदघाट्न राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोद श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उन्होंने शिवपूजन सहाय को याद करते हुए कहा कि उनकी कृति को भुलाया नहीं जा सकता। उनकी स्मृति में इस तरह का आयोजन करने को लेकर आयोजन समिति को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनकी स्मृति में लाइब्रेरी बनवाने की पहल की जाएगी। मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सह अधिवक्ता व साहित्यकार रामेश्वर प्रसाद वर्मा नेतृत्व में हुआ।
मीडिया प्रभारी वैदेही श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद्, लेखक व भोजपुरी भाषा के गति देने वाले तथा पी सी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ अरूण मोहन भारवि जी, अवधेश जी, प्रशासनिक सेवा से अवकाश प्राप्त धनु लाल जी के अतिरिक्त अन्य समाजसेवी,समाजिक कार्यकर्ता तथा मुखिया व सरपंच आदि की गरिमामय उपस्थिति सराहनीय रही है।मंच पर लगभग सभी वक्ताओं ने अपने अपने अंदाज़ में सहाय जी के कृतियों,पुस्तकों, जीवन शैली तथा उनके द्वारा किये गये समाजिक कार्यों पर विशेष चर्चा किया। इस मौके पर दिलीप कुमार सिन्हा उर्फ गुरुलाल, अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, दयाद भाई, अवकाश प्राप्त बैंकर मेहता जी, अनिल जी, सतिश जी, भाजपा नेता राणा जी आदि अन्य सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी भी उपस्थित थे।