भजन और ग़ज़ल की बेहतरीन प्रस्तुतियों से अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त डॉ जया ने पुत्र अविजित के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

मनोरंजन

लखनऊः जिला प्रशासन औरैया द्वारा आयोजित देवकली महोत्सव में जब ओम् नमः शिवाय और ऐ मेरे वतन के लोगों जैसे गीतों में बंधी सुप्रसिद्ध गायिका डॉ जया श्रीवास्तव की आवाज़ गूंजी तो सारे दर्शक भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित सांसद श्रीमती गीता शाक्य ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह आदि प्रदान कर जया श्रीवास्तव को शुभकामनाएं दीं। संगीत के प्रति विशेष लगाव रखने वाले जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की फरमाइश पर शास्त्रीय गायन में निपुण अविजित श्रीवास्तव ने दागा चुनरी में दाग और विभिन्न रागों में सुंदर प्रस्तुतियां देकर भूरि भूरि प्रशंसा प्राप्त की। जया ने जहां अपने कुछ गीतों से श्रोताओं की आंखें नम कर दीं वहीं राजस्थानी, हरियाणवी और पंजाबी लोकगीतों पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। ताजमहल पर बनायी गयी ग़ज़ल को मां बेटे ने युगल स्वर में पेश करके माहौल में चार चांद लगा दिए। देर रात तक चले इस भव्य कार्यक्रम में बहुत सारे भजन, ग़ज़ल, सूफ़ी, शास्त्रीय, देशभक्ति एवं लोकगीतों का आनंद लेते हुए दर्शकों की करतल ध्वनि से पूरा पंडाल गूंजता रहा। सभी गणमान्य अतिथियों, प्रशासनिक अधिकारियों सहित उपस्थित जनसमूह ने सभी कलाकारों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई तथा शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *