आनन्द मोहन की बेटी की शादी को लेकर शाहाबाद के समर्थकों में खुशी की लहर,पूर्व सांसद ने शुभचिन्तको एवं समर्थकों को भेजे कार्ड

देश

-डॉ. सुरेंद्र सागर
आराः बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनन्द मोहन की बेटी सुश्री सुरभि आनन्द के वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर भोजपुर और शाहाबाद में समर्थकों के बीच खासा उत्साह है।बुधवार को पटना के विश्वनाथन फॉर्म में आयोजित वैवाहिक समारोह को लेकर भोजपुर,बक्सर,रोहतास और कैमूर जिले में आनन्द मोहन के साथ जुड़े प्रमुख नेताओं द्वारा आनन्द मोहन के समर्थकों,शुभचिंतकों और बिहार पीपुल्स पार्टी से चुनाव लड़ने वाले तब के प्रत्याशियों, पुराने नेताओ और कार्यकर्ताओं के बीच शादी का आमंत्रण कार्ड बांटा जा रहा है।प्रेस और मीडिया से जुड़े पत्रकारों और विभिन्न दैनिक अखबारों,न्यूज चैनलों और पोर्टल न्यूज से जुड़े लोगों को भी शादी के कार्ड भेजे गए हैं।
भोजपुर जिले में संजीव कुमार सिंह,बक्सर जिले में रवि शंकर,कैमूर जिले में मृगेंद्र प्रताप सिंह पिंटू और रोहतास जिले में ओम प्रकाश शर्मा की देखरेख में आनन्द मोहन समर्थकों को शादी में आने का न्योता वितरित किया जा रहा है। कोशिश यही है कि शाहाबाद के सभी पुराने कार्यकर्ताओ,नेताओ,समर्थकों और शुभचिंतकों के बीच आनन्द मोहन की पुत्री के वैवाहिक समारोह में शामिल होने का आमंत्रण कार्ड पहुंच जाए।
पूर्व सांसद आनन्द मोहन और पूर्व सांसद लवली आनन्द की पुत्री के साथ साथ राजद विधायक चेतन आनन्द की बहन की शादी में शामिल होने और आशीर्वाद और शुभकामना देने को लेकर समर्थकों की भारी भीड़ पटना कूच करने लगी है।सैकड़ो नेताओ,कार्यकर्ताओ और समर्थकों का मंगलवार की दोपहर बाद से ही पटना की तरफ रवाना होने का सिलसिला शुरू हो गया है।
पूर्व सांसद आनन्द मोहन के ये ऐसे समर्थक हैं जो विगत कई दिनों से सुरभि आनन्द के शुभ विवाह की तैयारियों में लगे हैं और अलग अलग जिम्मेदारियां ली है।सब के सब कहीं न कहीं आनन्द मोहन का हाथ बंटाने में जुटे हुए हैं।
आनन्द मोहन के साथ यही तो सबसे बड़ी विशेषता है कि उनके समर्थक न उन्हें अपना नेता मानते हैं और न ही वे अपने समर्थकों को कार्यकर्ता समझते हैं।
सब के सब एक परिवार के सदस्य के तौर पर जाने जाते हैं और यही वजह है कि आनन्द मोहन को उनके समर्थक भाई जी के नाम से ही पुकारते हैं।
आनन्द मोहन की बिटिया की शादी में उनके समर्थक ऐसे जिम्मेदारियां निभा रहे हैं जैसे उनके खुद के घर बिटिया की शादी का वैवाहिक कार्यक्रम हो।
राजनेताओं के समर्थकों और आनन्द मोहन के समर्थकों में बस यही अंतर है।यही कारण है कि लगभग 15 सालों के बाद भी जब आनन्द मोहन बेटी की शादी के लिए पैरौल पर जेल से बाहर निकलते हैं तो सैकड़ो हजारों गाड़ियों का काफिला बिना किसी सूचना के सहरसा जेल पर उन्हें रिसीव करने के लिए पहुंच जाती है और समर्थकों की भारी भीड़ देख कर सत्ता और विपक्ष दोनों आश्चर्य में पड़ जाता है।
फिलहाल आनन्द मोहन की बिटिया की शादी तो पटना में है लेकिन उसकी गूंज पूरे शाहाबाद में गूंज रही है।समर्थकों के बीच आमन्त्रण कार्ड बांटने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।
बिहार पीपुल्स पार्टी के संदेश विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी और आनन्द मोहन के निकटम माने जाने विजेंद्र सिंह ने बताया कि आनन्द मोहन फिलहाल बेटी की शादी के लिए पैरौल पर जेल से बाहर आये हैं और उनके निमंत्रण पर बिहार और देशभर के हजारों समर्थक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पक्ष और विपक्ष के प्रमुख नेतागण के अलावे देश के कई राज्यों के प्रमुख नेता भी इस शादी में शामिल होने पटना पहुंच रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शाहाबाद जनपद से भारी संख्या में समर्थक वैवाहिक समारोह में शामिल होने देर शाम से ही पटना कूच करने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *