मालविका मोहनन साउथ सिनेमा की जानी- मानी अदाकारा हैं. उन्होंने बहुत ही कम वक्त में साउथ इंडस्ट्री में अपनी अहम पहचान बनाई है. अभिनेत्री मुख्य रूप से तमिल और मलयालम फिल्मों में काम करती हैं. सिनेमैटोग्राफर के यू मोहनन की बेटी ने मलयालम फिल्म पट्टम पोल (2013) में अभिनय की शुरुआत की थी. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुढ़कर नहीं देखा
मालविका को उनके इस बोल्ड अवतार के लिए जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है. ज्यादातर लोग उनकी ड्रेस को चीप बता रहे हैं और अनाप- शनाप बातें लिख ट्रोल कर रहे हैं.अभिनेत्री साउथ फिल्म इंडस्ट्री से आती हैं और उनका इस से आउटफिट कैरी करना फैंस को पसंद नहीं आया. हालांकि, कुछ लोगों ने उनके हॉट लुक की तारीफ भी की है. एक ने उन्हें चॉकलेट ब्यूटी बताया.
बात अगर वर्क फ्रंट को लेकर करें तो मालविका ने माजिद मजीदी की हिंदी फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स (2017) में अपने किरदार के लिए जबरदस्त लोकप्रियता पाई है.