लखनऊः पर्यटन मंत्रालय एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश के राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और अमर शहीदों के अभिनन्दन कार्यक्रम में अमृत कलश यात्रा जनपदीय समारोह में औरैया जिले के शहीद पार्क में लखनऊ निवासी सुप्रसिद्ध दूरदर्शन कलाकार डॉ जया श्रीवास्तव तथा लोकप्रिय गायक अविजित ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने सह कलाकारों हिमांशु वर्मा, राजनाथ,आशीष, रंजीत,अश्विनी आदि के साथ मनमोहक गायन और नृत्य की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर गांव गांव जाकर एकत्र किए गए कलशों को सुंदर साज सज्जा के साथ मंच पर स्थापित किया गया। आजादी के वीरों और और संस्कृति को नमन करते हुए उपस्थित जन समूह को पंच प्रण शपथ दिलाई गई। विभिन्न निकायों से मंगाई गई मिट्टी से दिव्य कलश तैयार करके राजधानी लखनऊ के लिए रवाना किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री रामशंकर कठेरिया, पर्यटन अधिकारी श्री मोहित सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भुवन कुमार गुप्ता,अपर जिलाधिकारी श्री के के सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह,वि स प्रभारी सतीश पाल, महामंत्री कौशल राजपूत आदि गणमान्य अतिथियों ने शहीदों को नमन और माटी को वंदन करते हुए सभी कलाकारों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंच का प्रशंसनीय संचालन अजय अंजाम ने किया।
