भोजपुर ज़िले के कोइलवर प्रखंड के बहियारा ग्राम में छः दिवसीय टीसीबीटी प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण समाप्त ,पंचमहाभूत ज्ञान पर आधारित खेती का प्रशिक्षण ले किसान स्वस्थ और समृद्घ भारत की रखेंगे बुनियाद
बहियारा के आद्या ऑर्गेनीक फार्म पर स्थापित होगा राष्ट्रीय स्तर का टीसीबीटी प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण केंद्र: आरके सिन्हा
शाहाबाद ब्यूरो
भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखण्ड स्थित बहियारा गांव के यज्ञानन्द बाग स्थित आद्या ऑर्गेनीक फार्म में आद्या ऑर्गेनीक और अवसर ट्रस्ट के सौजन्य से गुरुजी श्री ताराचंद बेलजी के पंच महाभूत ज्ञान पर आधारित छः दिवसीय टीसीबीटी प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण शिविर के छठे और अंतिम दिन देश के कई राज्यो से प्रशिक्षण लेने आये किसानों को पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने टीसीबीटी प्राकृतिक खेती की पुस्तिका और पंचांग भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया।
टीसीबीटी प्राकृतिक खेती पंचमहाभूतों के ज्ञान पर आधारित एक ऐसी प्राकृतिक खेती विधि है जिसमें शुद्ध देसी गौमाताओं के पंचगव्य से पंचमहाभूतों को शुद्ध और सजीव किया जाता है।इसके लिए वैदिक यज्ञ अग्निहोत्र की मदद ली जाती है।प्रशिक्षण के दौरान इस प्राकृतिक खेती के जनक गुरुजी श्री ताराचंद बेलजी ने अग्निहोत्र करके किसानों को प्रत्यक्ष रूप से इसके तत्काल प्रमाण के साथ दिखाया।
जिले के बहियारा स्थित आद्या ऑर्गेनीक फार्म पर टीसीबीटी प्राकृतिक खेती के छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान गुरुजी श्री ताराचंद बेलजी ने किसानों को खेती में प्रकृति के 96 प्रतिशत अदृश्य दुनिया की शक्तियों,ऊर्जा विज्ञान, अणु विज्ञान और जीवाणु विज्ञान की शक्तियों का प्रयोग करना सिखाया।इन अदृश्य शक्तियों का उपयोग करके खेती करने वाले कुछ किसानों के रिकॉर्ड उत्पादन से भी अवगत कराया गया।
टीसीबीटी प्राकृतिक खेती के जनक माने जाने वाले गुरुजी श्री ताराचंद बेलजी ने प्रशिक्षण के दौरान किसानों को पंचमहाभूत ज्ञान आधारित खेती की विधि बताते हुए कहा कि ऐसी खेती से फसलों में वात, पित और कफ का संतुलन किया जाता है और फसलों में किसी तरह की बीमारी नही होती है।ऐसी तकनीकी की खेती में फसलों के बीच खर पतवार उगते ही नही हैं।गुरुजी श्री ताराचंद बेलजी ने एक विशेष विद्या प्रार्थना के संदर्भ में किसानों के समक्ष प्रयोग करके दिखाया कि प्रार्थना से मिट्टी तुरन्त कैसे ताकतवर हो जाती है।प्रार्थना से जल की ऊर्जा शक्ति बढ़ जाती है।
छः दिवसीय टीसीबीटी प्राकृतिक खेती के प्रशिक्षण के दौरान गुरुजी श्री ताराचंद बेलजी ने उर्जा जल,जीवाणु जल,अग्निहोत्र भष्म और जैव रसायन आदि बनाने का किसानों को प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण के छठे और अंतिम दिन समापन सत्र को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के आयोजनकर्ता भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बहियारा गांव के आद्या ऑर्गेनीक फार्म पर टीसीबीटी प्राकृतिक खेती का राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा।इस प्रशिक्षण केंद्र पर देश के विभिन्न राज्यो के किसानों को टीसीबीटी पंचमहाभूत ज्ञान आधारित खेती का प्रशिक्षण देकर स्वस्थ एवं समृद्ध भारत के निर्माण की परिकल्पना को साकार करने का अभियान चलाया जाएगा।
अंत मे बिहार समेत देश के बंगाल , झारखंड , उत्तर प्रदेश , हरियाणा , राजस्थान आदि विभिन्न राज्यों से प्रशिक्षण प्राप्त करने आये किसानों को आद्या ऑर्गेनीक और अवसर ट्रस्ट के सौजन्य से सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिए गए।
