रांची: कुंवर वाहिनी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह उर्फ लव जी ने 1857 गदर के महान सेनानी रण बांकुरे बाबू वीर कुंवर सिंह जी की 80 फूट की प्रतिमा का जगदीशपुर में निर्माण करने हेतु संकल्प लिया है और इसके लिए उन्होंने भ्रमण शुरू कर दिया है। इसी क्रम में श्री धीरज ने झारखंड के रजरप्पा में अपने पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ जाकर दर्शन किया उसके बाद रांची में जाकर बैठक की। इस बैठक में
अपने वीर सेनानी की बिखरी हुई कीर्तियों को संग्रहित करने का निर्णय लिया। इसको लेकर सभी लोगों से जनसंपर्क कर यथा संभव सहयोग की अपेक्षा की जाती है। बिहार के जगदीशपुर के इस महान योद्धा ने 1857 के गदर में 9 माह में 15 युद्ध किए और उसमें किसी में भी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा। ऐसे महान सपूत की याद में जगदीशपुर की पावन धरती पर बड़े भूखंड पर नीचे ऑडिटोरियम, अतिथिशाला, लाइब्रेरी, संग्रहालय सहित अन्य जरुरत की चीजों का निर्माण किया जाए साथ ही इस भव्य भवन के ऊपर बाबू वीर कुंवर सिंह जी की 80 फूट की प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा ताकि यह एक ऐतिहासिक दर्शनीय स्थल के रुप में विकसित हो सके।
इसी संदर्भ में जगह जगह जाकर विसिष्ट लोगों से मुलाकात कर सहयोग एवम समर्थन की अपेक्षा की जा रही है। लोगों ने भरपूर सहयोग का भरोसा दिलाया। साथ ही कुंवर वाहिनी द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य के लिए सभी जमकर प्रशंसा की तथा यथा संभव हर तरह से सहयोग देने का भरोसा दिलाया। रांची के बाद धीरज कुमार ने बताया की आगे बोकारो में बैठक निर्धारित की गई हैं