पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि महागठबंधन की कुशासन वाली सरकार हमेशा से शराब माफियाओं अपराधियों के ही हितों का कार्य करते आई है। क्योंकि इन्हीं के सहारे इनको माल आता है और राजद के राज कुमारों का इसी माल से मॉल बनता है।
श्री अरविन्द ने कहा है कि बिहार की स्थिति दयनीय करने वाली महागठबंधन की सरकार ने बिहार को अपने राजनीतिक स्वार्थ को पूर्ण करने के लिए बिहार को और रसातल के गर्त में भेजने का काम कर रही है उसी का परिणाम है कि लोक सेवकों की रक्षा करने वाले कानूनी प्रावधान को निरस्त कर दिया गया और दुर्दांत अपराधियों को छोड़ दिया गया। महागठबंधन की सरकार ने बिहार की और दुर्गति करने के लिए हमेशा शराब माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कोई कड़ा रुख आज तक नहीं दिखाया है और हमेशा आई वास किया है। और लोक सेवकों के रक्षा के कानूनी प्रावधान को निरस्त कर अपराधियों शराब माफियाओं का मनोबल बढ़ाने का काम किया है।
क्योंकि महागठबंधन की कुशासन वाली सरकार इन्हीं अपराधियों के सहारे यह अपनी राजनीतिक स्वार्थ को पूर्ण करते है। जिसके कारण आज बिहार में हत्या रंगदारी लूट अपने चरम पर है और लोक सेवकों की रक्षा करने वाली कानूनी प्रावधान को निरस्त करने से आम जनता भयभीत है।
क्योंकि जब लोग सेवकों का जीवन ही नहीं सुरक्षित रहेगा तो आम जनता के जीवन का तो भगवान ही मालिक है । महागठबंधन की सरकार शराब माफियाओं अपराधियों के ही हितों का कार्य करते आई है। और संत महात्माओं को बिहार में आने से रोकने का काम महागठबंधन के सरकार शुरू से करते आई है।
अभी हाल ही में बाबा बागेश्वर बाबा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जी का जो कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में होने वाला था उसको नहीं होने दिया गया, और वह कार्यक्रम तरेत पाली में हो रहा है।
उससे भी बड़ा दुर्भाग्य का बात है कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी ऐसे ब्रह्मचारी संत महात्मा को जेल में डालने की बात करते हैं। और अपराधियों के गोद में बैठ कर के आज वह राजनीति पर भाषण दे रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर अपराधियों माफियाओं को सिंडिकेट चलाने वाले को दो नंबर का बालू दारू बेचने वाले को संरक्षण दे रहे हैं।
अपराधी को छोड़ने की बात करते हैं, और दुर्दांतो अपराधियों को जेल से बाहर निकालने का काम करते हैं और संत महात्माओं को जेल में डालने की बात करते हैं ऐसी है राजद की और महागठबंधन की सरकारें।