पटना : जानकी नवमी पर शनिवार को गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में बड़े धूम धाम से मां जानकी प्रकटोत्सव मनाया गया। इस मौके पर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो. रणवीर नंदन ने मां सीता एवं राम दरबार का पूजन आरती विधि विधान से किया। इस अवसर पर प्रो. नंदन ने सीता नवमी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि भगवान राम को विष्णु का अवतार माना गया है, और माता सीता को लक्ष्मी का। सीता नवमी के दिन वे धरती पर अवतरित हुई थीं। इस दिन माता सीता की पूजा श्रीराम के साथ करने पर श्रीहरि और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।मान्यताओं के अनुसार, सीता माता की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। माँ जानकी के पूजन से अर्थ, धन, काम व मोक्ष चारों की प्राप्ति होती हैं।
मान्यताओं के अनुसार, सीता माता की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। इस दिन विधि-विधान से माता सीता व राम की पूजा करने से 16 महान दानों का फल, पृथ्वी दान का फल और समस्त तीर्थों के दर्शन का फल मिलता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुजन शामिल हुए ।