- वैश्य चेतना समिति के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन
- समिति के प्रवक्ता ने बाराचट्टी मे शिक्षक भवन बनाने की रखी एमएलसी से मांग
बाराचट्टी ( गया )। बाराचट्टी प्रखंड के गजरागढ बजरंगी मैरेज हाँल मे वैश्य चेतना समिति बाराचट्टी के द्वारा गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित एमएलसी जीवन कुमार का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह मे एमएलसी जीवन कुमार ने उपस्थित लोगों को बताया कि हमारी जीत सभी के सहयोग से हुआ है। समाज के विकास मे हमारी भुमिका बढचढ कर होगी। वैश्य समाज के लोगों को जब भी किसी समस्या मे हमारी जरूरत हो संपर्क कर सकते हैं। सभी लोगों को मदद का प्रयास किया जायेगा। वहीं वैश्य चेतना समिति बाराचट्टी के प्रवक्ता संतोष कुमार ने बाराचट्टी मे एक शिक्षक भवन बनाने की मांग किया। इस पर एमएलसी मे शिक्षक भवन बनाने का आश्वासन भी दिया। वैश्य समाज के द्वारा धनगाई गांव निवासी कृष्ण नंदन कुमार को बीपीएससी क्वालीफाई कर अधिकारी बनने पर लोगों ने सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम मे संबोधित करनेवाले प्रमुख लोगों मे वैश्य चेतना समिति के प्रदेश अध्यक्ष ई० सुंदर साहू, संगठन मंत्री करमु केशरी, अजय कुमार, छोटन साव, सुरेश प्रसाद साव, संरक्षक जगदेव साव, प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार केशरी, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, सचिव विनोद केशरी, प्रवक्ता संतोष कुमार, प्रेम गुप्ता, शंकर गुप्ता, ओमकार साव, नवल गुप्ता समेत अन्य लोगों ने किया। कार्यक्रम का संचालन निरज कुमार व अध्यक्षता राजेश कुमार केशरी ने किया।