आराः 1857 गदर के महान सेनानी रण बांकुरे बाबू वीर कुंवर सिंह जी का जगदीशपुर में प्रवेश द्वार का पुनर्निमाण का कार्य शीघ्र शुरु होगा। इस बात की जानकारी देते हुए कुंवर वाहिनी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह उर्फ लव जी ने बताया कि इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस संदर्भ में भोजपुर जिलाधिकारी का बहुत सहयोग प्राप्त हो रहा है। श्री धीरज सिंह ने बताया कि बाबू साहब की कृति को सहेजने के लिए मेरा कार्य निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूंक आने वाली पीढ़ी को यह पूछने की जरुरत नहीं पड़े की बाबू साहब किस गांव, किस रियासत के रहने वाले थे बल्कि आकर लोग उन चीजों को आरा और जगदीशुपर देख सकेंगे। साथ ही श्री सिंह ने बिहार सरकार के पंचायतीराज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम से भी मुलाकात की। मंत्री ने इस नेक कार्य के लिए धीरज सिंह उर्फ लव जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जहां भी जरुरत होगी उनका भरपुर सहयोग प्राप्त होगा। ज्ञात हो कि बाबू कुंवर सिंह जी की कृति को जन जन तक पहुंचाने के लिए कुंवर वाहिनी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह उर्फ लव जी भ्रमण कर रहे थे इसी दरम्यान सड़क दुर्घटना का मई में शिकार हो गए थे, लेकिन जैसे ही स्वस्थ्य हुए अपने कार्य में जोर शोर से जुट गए हैं। आपको बता दूं कि कुंवर वाहिनी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह उर्फ लव जी इस द्वार के निर्माण के साथ-साथ जन सहयोग से जगदीशपुर में 80 फूट की वीर कुंवर सिंह प्रतिमा स्थापना का भी बीड़ा उठाया है इसके लिए कई राज्यों में लोगों से तन मन धन से सहयोग के लिए संपर्क कर चुके हैं। पिछले छह माह से श्री धीरज बिहार के अलावे झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों का दौरा कर चुके हैं और लोगों से मिल चुके हैं।