पटना/ पूर्णियाः मतदान से एकदिन पूर्व राजद उम्मीदवार बीमा भारती के दो पीए 10 लाख रपपए के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। बीमा भारती के पीए अरविंद जायसवाल और महावीर मंडल के पास से 10 लाख कैश मिले हैं। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस रुपौली थाना लेकर आयी है। पूर्णिया में 24 अप्रैल की शाम छह बजे से चुनाव प्रचार का शोरगुल थम गया। वहीं अंतिम दिन प्रमुख प्रत्याशियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। मतदाता 26 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र में बने 2200 बूथों पर अपना मतदान करेंगे। एक तरफ एनडीए से जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं तो दूसरी तरफ महागठबंधन से राजद की प्रत्याशी बीमा भारती ताल ठोक रही हैं। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे पप्पू यादव ने चुनाव को त्रिकोणात्मक बना दिया है। तीनों नेताओं ने चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। चुनाव में सात प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। अंतिम दिन, सभी प्रत्याशी ने प्रचार समाप्ति के अंतिम वक्त तक जमकर जनसंपर्क अभियान चलाया। इसके साथ ही, सभी लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। वहीं बीमा भारती के दोनों पीए के पास से कैश मिलने के बाद से पूर्णिया के राजनीति में बड़ा उबाल देखने को मिल रहा है। इस बात की सूचना मिलने के बाद से चुनाव आयोग ने पैनी नजर रखी है।