गया: दुनिया मे कुछ भी बेकार नहीं होता, बल्कि उसकी कीमत समझने की जरूरत है। कहते हैं कि हर कोई टैलेंटेड होता है बस जरूरत होती है उस टैलेंट को स्किल में परिवर्तित करने की। कुछ ऐसे ही प्रयासों के लिए गया कि इनर व्हील की अध्यक्ष निशा सेठ को जाना जाता है। अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर लगातार कुछ बेहतर करते रहती हैं। इस बार इन्होंने जीरो वेस्टेज से महिलाओं को रोजगार दिलाने हेतु इनरव्हील गया सिटी द्वारा निशा सेठ के नेतृत्व में एक छोटा सा प्रयास किया गया, जिसके तहत यह बताया गया की कैसे पुराने पेपर और शादी के पुराने कार्ड से पेपर बैग और लिफाफा तैयार किया जा सकता है। पेपर बैग और लिफाफा बनाने का प्रशिक्षण जरूरतमंद महिलाओं को दिया गया ताकि महिलाएं घर बैठे ही अपने खाली समय का सदुपयोग कर पेपर बैग और लिफाफा बना कर अपनी आर्थिक स्थिति ठीक कर सकें। इस बात की जानकारी क्लब की संपादक कंचन कुमार ने देते हुए बताया की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपने घर से ही शुरुआत करनी चाहिए, जिससे वह कुछ पैसे भी अर्जित कर सकती है और घर की देखभाल भी कर सकती हैं।