पटना: गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में श्रावण मास की तीसरी सोमवारी के साथ मलमास की पहली सोमवारी के अवसर पर पूर्व विधानपार्षद एवं बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य प्रो. रणबीर नंदन ने रुद्र अभिषेक एवं आरती की। इस दौरान प्रो. नंदन ने कहा कि मलमास की पहली सोमवारी को अनेक सुखद योग बन रहे हैं। भगवान शिव का अभिषेक करने भक्तों पर भगवान आशुतोष की कृपा बरसती है!
यह सोमवारी सर्वार्थ अमृत योग और शिववास योग में है। रुद्राअभिषेक करने के लिए यह दिन काफी शुभ है। शिववास योग में जो भी व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ पर रुद्राभिषेक करते हैं। उससे भगवान शिव के साथ माता पार्वती भी प्रसन्न होती हैं और मनचाहे फल की प्राप्ति होती है। इस बार सावन माह में मलमास पड़ा है। यह संयोग 19 साल के बाद बना है।
प्रो. नंदन ने बताया कि इस सावन के तीसरे सोमवार की तिथि अधिकमास में पड़ी है इसलिए इसका महत्व और ज्यादा बढ़ गया है। सावन के सोमवार अधिकमास में पड़ने के कारण गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में इस दिन भगवान शिव और श्रीहरि दोनों की उपासना की गई!