जगदीशपुर में बाबू कुंवर सिंह 80 फीट की प्रतिमा का जल्द होगा निर्माण, हमारे लिए गौरव की बात हैः धीरज कुमार सिंह उर्फ लवजी

देश

बोकारोः 1857 गदर के महान सेनानी रण बांकुरे बाबू वीर कुंवर सिंह जी का जगदीशपुर में प्रवेश द्वार का पुनर्निमाण का कार्य शीघ्र शुरु होगा। इस बात की जानकारी देते हुए कुंवर वाहिनी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह उर्फ लव जी ने बताया कि इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। साथ ही बाबू कुंवर सिंह जी की 80 फीट की प्रतिमा के निर्माण के लिए बोकारो में एक बैठक की जिसमें दर्जनों गणमान्य.लोगों ने हिस्सा लिया। कुंवर वाहिनी को और मजबूती प्रदान करने के लिए कुंवर वाहिनी के संयोजक धीरज कुमार सिंह उर्फ लवजी ने यहां सामूहिक स्तर पर बाबू साहब की कृतियों से जुड़े लोगों के साथ बैठक की जिसमें बाबू साहब की प्रतिमा को बनाने और कई जनोपयोगी चीजों के निर्माण के लिए विस्तार से बातें हुई। आगे श्री सिंह ने बताया कि यह हमारी बोकारो की दूसरी यात्रा है इस प्रकार बिहार के पूरे जिलों का भ्रमण करने के उपरांत झारखंड का दौरा होगा उसके बाद पूरे देश भर में बाबू साहब की प्रतिमा के निर्माण के लिए लोगों से संपर्क किया जाएगा और सभी लोगों से तन-मन-धन से सहयोग लिया जाएगा ताकि बाबू साहब की प्रतिमा का निर्माण हो सके और हमारा गौरव पुनः स्थापित हो सके। यहां घुमने आने वाले लोगों को जगदीशपुर में बेहतर व्यवस्था किया जा सके। इस पर भी काम किया जाएगा। बाबू साहब से जुड़ी स्मृतियों को भी सहेजने का काम किया जाएगा, जिससे इन पर रिसर्च करने वाले लोगों को सुविधा हो सकेगी।
इस बैठक में राश नारायण सिंह
कोऑपरेटिव कॉलोनी 392, अशोक कुमार मंडल,जैना मोर बोकारो झारखंड,अनिल कुमार सिंह,राणा प्रताप नगर चास बोकारो झारखंड,राजकुमार सिंह
बेरमो बोकारो झारखंड ने हिस्सा लिया और आगे सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *