गया: युवा जदयू के गया जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा को मनोनयन होने पर गया के स्वराजपुरी रोड स्थित एनी टाइ फीट जिम के प्रांगण में जिम के संस्थापक रॉबिन वर्मा के नेतृत्व में युवा साथियों के द्वारा अभिनंदन किया गया। इस मौके पर रॉबिन वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा को बनाया जाना हमलोगों के लिए हर्ष का विषय है। ये हमेशा युवा साथियों के साथ जुड़कर काम करते रहे हैं। इनकी सबसे खास बात ये है कि इन्होंने कभी किसी को पराया नहीं समझा, इसलिए इनकी एक आवाज पर हजारों साथी किसी भी कार्यक्रम में शामिल हो जाते हैं। बिहार के विकास में नीतीश कुमार की जो भूमिका है वो हम युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है।
साथ ही अपनी नई जिम्मेदारी पार्टी द्वारा सौंपे जाने पर श्री कुमार ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि पार्टी ने मेरे द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए मुझे पुनः यह जिम्मेदारी सौंपी है। मुझे जो भी कार्य दिए जाते हैं उसका अक्षरसः पालन करता हूं। इस कार्य में मेरे युवा साथी, मित्रों, युवा नेताओं की अहम भूमिका होती है। क्योंकि कोई भी इंसान अकेले किसी काम नही कर सकता है। किसी भी काम को करने के लिए एक मजबूत और सशक्त टोली की आवश्यकता होती है जो हम मित्रों की है। उन्होंने अपने पुनः युवा जदयू के जिलाध्यक्ष मनोनयन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जी एवं युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल जी को कोटिशः धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी ने हमारे ऊपर पुनः यकीन किया है इसके लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। साथ ही कहा कि जिस विश्वास के साथ पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है उसको पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। इस मौके पर युवा नेता शिवा पांडे,दिनेश यादव, राजा जयकर के साथ कई और अन्य लोग मौजूद रहे।