पीएम मोदी के कार्यकाल में भारत विश्व में बड़ी ताकत बनकर उभरा: मंगल पांडेय

देश

पटना। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने चंद्रयान – 3 की सफल लैंडिंग पर इसरो के वैज्ञानिकों के साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भी बधाई दी। श्री पांडेय ने कहा कि इस ऐतिहासिक सफलता पर समस्त देशवासियों में खुशी की लहर है, जो हमें गौरवान्वित कर रहा है। केंद्र की मोदी सरकार के 9 सालों में स्पेस मिशन और स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में जितनी तरक्की हुई है। उसके नजदीक पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक कोई नहीं पहुंचा। लेकिन स्पेस मिशन की पिछले 9 साल की अद्भुत, अविस्मरणीय सफलता में चंद्रयान-3 मिशन चार चांद लगाने जैसा है।
श्री पांडेय ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश ने पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखा दी है। आदरणीय पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने स्पेस के क्षेत्र में काम करने वाले वैज्ञानिकों को खूब प्रोत्साहित किया। 2014 में पद संभालने के बाद से ही पीएम ने स्पेस रिसर्च में भविष्य की टेक्नोलॉजी पर कार्यरत युवा वैज्ञानिकों को आगे बढ़ने के लिए हर समय प्रोत्साहित किया है। इसलिए छात्रों को शिक्षा देने के लिए स्टूडेंट सैटेलाइट लॉन्च किए गए। युवाओं के लिए मोदी सरकार ने युविका नाम से एक वार्षिक विशेष कार्यक्रम शुरू किया, जिसमें भविष्य के वैज्ञानिकों को पहचाना और तैयार किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *